Advertisement

'अगर इजरायल ने गाजा पर बमबारी बंद नहीं तो युद्ध के अन्य मोर्चे खुलेंगे...', ईरान की खुली धमकी

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन ने कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अन्य मोर्चे खुलने की संभावना है. अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी रही, तो युद्ध अन्य मोर्चों पर शुरू हो सकता है.

ईरान ने इजरायल को दी धमकी ईरान ने इजरायल को दी धमकी
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

इजरायल की गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी जारी है. इसे लेकर अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जारी हमले बंद नहीं किए तो अन्य मोर्चे पर युद्ध शुरू हो सकता है. 

दरअसल, फिलिस्तीन के संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला कर दिया था. हमास ने पहले इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. फिर उसके लड़ाकों ने इजरायली इलाकों में घुसकर कत्लेआम मचाया. इन हमलों में अब तक इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है. उधर, इजरायल भी इन हमलों का जवाब दे रहा है. इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है. गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री ने हमास के अधिकारियों से की मुलाकात

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन गुरुवार देर शाम बेरूत पहुंचे थे. यहां उनका स्वागत लेबनानी अधिकारियों के साथ हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रतिनिधियों ने किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अन्य मोर्चे खुलने की संभावना है. अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी रही, तो युद्ध अन्य मोर्चों पर शुरू हो सकता है. इससे पहले अमीराब्दुल्लाहियन इराक दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ बैठक की. इसके बाद भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था. 

दरअसल, इजरायल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि ईरान ने ही हमास को फंड दिया और हथियार उपलब्ध कराए. हालांकि, हमास के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि हमले की योजना बनाने में ईरान सीधे तौर पर शामिल था या उसने इसे हरी झंडी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement