Advertisement

US: गले पर आकर बैठ गया ये जीव, रेबीज की वजह से शख्स ने तोड़ा दम

अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि की थी कि शख्स रेबीज से संक्रमित है. पीड़ित व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था.

पीड़ित के शरीर पर एक चमगादड़ आकर बैठ गया था. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters) पीड़ित के शरीर पर एक चमगादड़ आकर बैठ गया था. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • रेबीज इंफेक्शन से नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है
  • जब तक लक्षण दिखता है, देर हो चुकी होती है

अमेरिका के इलिनॉय (Illinois) राज्य में रेबीज की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बीते 67 साल में यह पहली बार है जब राज्य में रेबीज से किसी शख्स की मौत हुई. बताया गया है कि एक दिन शख्स सोकर उठा तो उसने पाया कि गले पर एक चमगादड़ बैठा हुआ है. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत शख्स की उम्र 80 साल से अधिक थी. करीब एक महीने पहले वह चमगादड़ के संपर्क में आया था. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था. 

अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि की थी कि शख्स रेबीज से संक्रमित है. संक्रमित होने के बाद पीड़ित व्यक्ति गले और सिर में दर्द, बोलने में दिक्कत और शरीर अकड़ने की तकलीफ का सामना कर रहा था.

एक्सपर्ट के मुताबिक, रेबीज से संक्रमित किसी व्यक्ति में जब लक्षण दिखाई देने लगता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है. लक्षण सामने आने के बाद ज्यादातर लोगों की मौत कुछ ही हफ्तों में हो जाती है. हालांकि, समय पर वैक्सीन और ट्रीटमेंट हासिल करने पर मरीज की जान बच जाती है. संक्रमण के तुरंत बाद रेबीज ट्रीटमेंट जरूरी होता है. 

Advertisement

क्या होता है रेबीज संक्रमण के दौरान

WHO के मुताबिक, रेबीज एक वायरल इंफेक्शन है जिससे नर्वस सिस्टम और दिमाग प्रभावित होता है. रेबीज का वायरस शरीर में 20 से 60 दिन तक रह सकता है और इलाज नहीं मिलने पर मृत्यु दर काफी अधिक होती है. रेबीज जानवरों से इंसानों में फैलता है और ज्यादातर बार जानवरों के काटने या नोंचने से फैलता है. हालांकि, जानवरों के लार का अगर स्किन पर मौजूद किसी घाव से संपर्क हो जाए, तब भी संक्रमण हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement