Advertisement

अबॉर्शन, ट्रांसजेंडर, अवैध अप्रवास... डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में क्या-क्या Illegal हो गया

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज (सोमवार) शपथ लेंगे. दुनियाभर की नजर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कई बड़े दावे और ऐलान किए थे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वो कौन से बड़े दावे हैं जो ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कर सकते हैं...

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप आज (सोमवार) शपथ लेंगे. दुनियाभर की नजर ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कई बड़े दावे और ऐलान किए थे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वो कौन से बड़े दावे हैं जो ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कर सकते हैं...

इमिग्रेशनः ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में लगातार इमिग्रेशन पॉलिसी को सख्त बनाने की वकालत करते रहे हैं. ट्रंप ने नेशनल गार्ड का उपयोग करने और घरेलू पुलिस बलों को सशक्त बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कई बार अवैध प्रवासियों पर निशाना साधा है और कहा है कि इन लोगों की वजह से ही अमेरिका में अपराध बढ़े हैं. हालांकि, उनका दृष्टिकोण न केवल अवैध प्रवासन पर अंकुश लगाएगा, बल्कि प्रवासियों को भी प्रभावित करेगा.

Advertisement

गर्भपातः ट्रंप पहले भी और चुनाव प्रचार के दौरान कहते रहे हैं कि अबॉर्शन के लिए जरूरत के हिसाब से राज्यों के पास अपने कानून होने चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप के गृह राज्य फ्लोरिडा में अबॉर्शन का मुद्दा उठा था तो उन्होंने स्पष्ट कहा था कि वह अबॉर्शन के अधिकार के मुद्दे पर किसी भी तरह के मतदान का विरोध करेंगे.चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने देश की जनता से यह भी वादा किया था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे. 

कर (टैक्स): ट्रंप की टैक्स नीतियां मुख्य रूप से कंपनियों और अमीर अमेरिकियों के पक्ष में झुकी हुई हैं. उनका वादा है कि वे 2017 के कर सुधार को बढ़ावा देंगे और उसमें कुछ बदलाव करेंगे, जैसे कि कॉर्पोरेट आयकर दर को 21% से घटाकर 15% करना. उनकी योजनाओं में कामकाजी और मध्यवर्गीय अमेरिकियों के लिए नए प्रस्ताव भी शामिल हैं: जैसे कि टिप, सोशल सिक्योरिटी वेजेस और ओवरटाइम वेजेस को आयकर से बाहर करना.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप के खिलाफ कुछ नहीं किया तो यूरोप को कुचल दिया जाएगा', शपथ ग्रहण से पहले बोले फ्रांस के PM

टैरिफ और व्यापारः ट्रंप का दृष्टिकोण वैश्विक बाजारों पर अविश्वास है, जो उनके अनुसार अमेरिकी हितों के लिए हानिकारक हैं. वे विदेशी सामानों पर 10% से 20% तक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखते हैं. इसके अलावा, वे एक कार्यकारी आदेश की पुनर्स्थापना का प्रस्ताव कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि संघीय सरकार केवल अमेरिकी कंपनियों से "आवश्यक" दवाइयां खरीदेगी.

DEI, LGBTQ और नागरिक अधिकारः ट्रंप ने विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों को समाप्त करने का आह्वान किया है और LGBTQ नागरिकों के लिए कानूनी सुरक्षा को कम करने का प्रस्ताव रखा है.

सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर और मेडिकेड: ट्रंप का कहना है कि वे सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर की रक्षा करेंगे, हालांकि उनके द्वारा टिप्स और ओवरटाइम वेजेस को आयकर से बाहर करने की योजना सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर की फंडिंग पर असर डाल सकती है.

स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थकेयर): ट्रंप ने Affordable Care Act (ACA) को समाप्त करने का वादा किया है और इसे प्रतिस्थापित करने के लिए एक नई स्वास्थ्य योजना बनाने का सुझाव दिया है.

जलवायु और ऊर्जा: ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को "धोखा" बताया है और बाइडेन के स्वच्छ ऊर्जा निवेशों की आलोचना की है. उनका ऊर्जा नीति मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधनों पर आधारित है.

Advertisement

कर्मचारी अधिकार: ट्रंप ने दावा किया है कि उनका प्रशासन अमेरिकी श्रमिकों के पक्ष में है, हालांकि उनकी नीतियां श्रमिकों के यूनियन बनाने की प्रक्रिया को कठिन बना सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement