Advertisement

इमरान खान के समर्थन में चल रहे प्रदर्शन से फिर भागे अली अमीन और बुशरा बीबी

पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के लिए हुआ प्रदर्शन.

इमरान खान के सहयोगी अमीन अली गंडापुर और उनकी पत्नी बुशरा बीबी कई घंटों तक संपर्क से बाहर रहने का बाद बुधवार सुबह पार्टी के गढ़ खैबर पख्तूनख्वा में नजर आए. इमरान खान के सहयोगी अमीन अली गंडापुर और उनकी पत्नी बुशरा बीबी कई घंटों तक संपर्क से बाहर रहने का बाद बुधवार सुबह पार्टी के गढ़ खैबर पख्तूनख्वा में नजर आए.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

इमरान खान के करीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक बार फिर प्रदर्शन के बीच से भागने का कारनामा कर दिखाया है. इस बार उनके साथ इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी थीं. इस घटना ने न केवल प्रदर्शनकारियों को नाराज किया बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया.  

प्रदर्शन और गंडापुर की 'तीसरी बार भागने की घटना'  

Advertisement

इस्लामाबाद में इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हजारों समर्थकों ने प्रदर्शन किया. लेकिन जब सरकार ने आधी रात को कार्रवाई शुरू की, तो गंडापुर और बुशरा बीबी ब्लू एरिया से भाग गए. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुके.  

यह भी पढ़ें: क्या फेथ हीलिंग छोड़कर पॉलिटिक्स में उतर पड़ेंगी बुशरा बीबी, क्यों पाकिस्तान में महिला लीडर होना आसान नहीं?

कुछ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नाराजगी जाहिर करने लगे, तो कुछ गुस्से में चिल्ला रहे थे, 'हमें अली अमीन को जाने नहीं देना चाहिए.' सुबह तक गंडापुर और बुशरा बीबी खैबर पख्तूनख्वा के मनसेहरा में नजर आए, जहां पीटीआई का मजबूत आधार है.  

गंडापुर की 'हैट्रिक'  

यह भी पढ़ें: कंटेनर पर नमाज पढ़ रहे शख्स को सेना ने धक्का मारकर गिराया, पाकिस्तान में भयंकर गुंडागर्दी

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब गंडापुर ने इस तरह प्रदर्शनकारियों का साथ छोड़ा. अक्टूबर में भी वह इस्लामाबाद में चल रहे प्रदर्शन से गायब हो गए थे. 48 घंटे बाद वह खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में नजर आए. सितंबर में भी इसी तरह वह एक रैली के दौरान गायब हो गए थे.  

इमरान खान की रिहाई की 'फाइनल कॉल' नाकाम  

इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर चल रहा पीटीआई का प्रदर्शन आखिरकार विफल रहा. प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. आंसू गैस, रबर की गोलियां और 500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं. इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हो गई.  

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से फैलाया जा रहा झूठ, सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़

स्थिति बिगड़ने पर गंडापुर और बुशरा बीबी प्रदर्शन स्थल से भाग गए. इनके भागते ही प्रदर्शनकारियों के हौसले टूट गए, और धीरे-धीरे प्रदर्शन खत्म हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement