
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने एक ड्राइवर को यह कबूल करने के लिए मजबूर किया कि वह उन्हें (खान को) ड्रग्स की सप्लाई करता है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार इस साल के अंत में आम चुनावों से पहले उन्हें अयोग्य घोषित करने या जेल में डालने के लिए बेहद निचले स्तर तक गिर गई है.
नेशनल असेंबली में अविश्वास मत हारने के बाद पिछले साल अप्रैल में सत्ता से बाहर होने के बाद से इमरान खान देशभर में 140 से ज्यादा मामलों का सामना कर रहे हैं. उन पर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन आरोप हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि रूस, चीन, अफगानिस्तान पर उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के फैसलों के कारण उनका निष्कासन अमेरिका के नेतृत्व वाली साजिश का हिस्सा था.
इमरान खान ने 26 जुलाई को जूतों की फोटो के साथ एक ट्वीट किया था, “मेरे किसी परिचित ने मुझे जूतों का एक डिब्बा भेजा था. यह उनके ड्राइवर ने मेरे घर पहुंचाया था. दो दिन बाद पुलिस ड्राइवर के घर पहुंची, उसके गरीब परिवार को डराया, धमकाया और उसे यह कहने के लिए मजबूर किया कि वह मेरे घर पर नशीली दवाओं का एक डिब्बा देने आया था.”
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- ऐसा तब होता है जब (शासक के रूप में) अपराधी किसी देश को चलाते हैं. वे न केवल अयोग्य अपराधियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करते हैं, बल्कि वे देश को यह विश्वास दिलाने का भी प्रयास करते हैं कि हर कोई उनके जैसा अपराधी है.
यह सब अपराधियों के इस समूह की गहरी निराशा को दर्शाता है कि वे मुझे अयोग्य ठहराने या जेल में डालने के लिए इतनी गहराई तक गिरने के लिए तैयार हैं. सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि खान ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं और उनके बिना जेल में नहीं रह सकते. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का आरोप है,'इमरान खान जेल जाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वहां उन्हें ड्रग्स नहीं मिलेगा.'