
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग एक दूसरे को गाली और खाना फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में दो लोग टेबल पर रखे खाने-पीने की चीजों को फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. तभी अचानक काले रंग के कुर्ते में एक शख्स एक दूसरे शख्स को घूंसा मारता है. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने शख्स को रोकने की कोशिश की तो कुछ ने जमीन पर गिरे शख्स को पकड़ लिया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में चले एक सप्ताह के लंबे राजनीतिक नाटक के बाद इमरान खान 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास मत हार गए थे, जिसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री बने. बता दें कि इमरान खान इस प्रक्रिया के जरिए हटाए जाने वाले देश के पहले पीएम बने.
नहीं बढ़ेगा बाजवा का कार्यकाल
वहीं पाकिस्तान को लेकर एक और खबर है यहां सेना के जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा. वो 29 नवंबर, 2022 को रिटायर हो रहे हैं. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बाजवा के कार्यकाल के विस्तार की अटकलों को खारिज कर दिया है.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बाजवा अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते हैं. किसी भी सूरत में वो 29 नवंबर, 2022 को रिटायर हो जाएंगे. इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया है.
सेना के प्रवक्ता ने विपक्ष के नेताओं के साथ किसी भी तरह की मीटिंग की खबरों को नकार दिया. उन्होंने कहा कि हमारी विपक्ष के किसी भी नेता के साथ पाकिस्तान या फिर लंदन में कोई मीटिंग नहीं हुई. ये खबर पूरी तरह गलत है.
ये भी पढ़ें