Advertisement

LIVE: इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में भड़की हिंसा, सड़कों पर उतर आए समर्थक

aajtak.in | इस्लामाबाद | 15 मई 2023, 4:02 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने ही गिरफ्तार किया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से इस्लामाबाद में हिंसा भड़क उठी है. उनके कई समर्थक सड़कों पर उतर आए.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थक सड़कों पर आए. इस्लामाबाद से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें कि आगजनी और तोड़फोड़ को देखा जा सकता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिस का साफ कहना है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

4:59 AM (एक वर्ष पहले)

सुरक्षाबलों से झड़प में पीटीआई के 2 कार्यकर्ताओं की मौत

Posted by :- Ritu Tomar

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अब तक दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. 

4:56 AM (एक वर्ष पहले)

इमरान खान को पुलिस लाइन हेडक्वार्टर भेजा गया

Posted by :- Ritu Tomar

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस लाइन हेडक्वार्टर भेजा गया. उन्हें एनएबी के रावलपिंडी दफ्तर से पुलिस लाइन भेजा गया है.
 

2:57 AM (एक वर्ष पहले)

इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगी पीटीआई

Posted by :- Ritu Tomar

गिरफ्तारी के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. 

10:41 PM (एक वर्ष पहले)

IG इस्लामाबाद को कोर्ट की अवमानना का नोटिस

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गृह सचिव और IG इस्लामाबाद को कोर्ट की अवमानना ​​का नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
10:37 PM (एक वर्ष पहले)

अन्य PTI नेताओं की गिरफ्तारी पर रोक

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने फवाद चौधरी, सैफुल्ला नियाजी, फैसल चौधरी, नईम हैदर, अली बुखारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. 
 

10:33 PM (एक वर्ष पहले)

इस्लामाबाद HC से इमरान को झटका

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद HC ने फैसला सुनाते हुए कहा इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. अदालत ने पाक रेंजर्स के तरीके को सही बताया है. 

10:22 PM (एक वर्ष पहले)

इमरान खान के मुद्दे पर 10:30 बजे फैसला सुनाएगी इस्लामाबाद हाई कोर्ट

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई की और शाम को ही अदालत ने फैसला सुरक्षा रख लिया है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट अब 10:30 बजे इस मामले पर फैसला सुनाएगा.

10:18 PM (एक वर्ष पहले)

पाकिस्तान में मोबाइल सर्विसेज प्रभावित

Posted by :- Satyam Baghel

पूरे पाकिस्तान में गृह मंत्रालय के आदेश पर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रभावित हैं. देश में कई स्थानों पर नेट बिल्कुल नहीं चल रहा है तो कहीं बहुत धीमी स्पीड में चल रहा है. 

10:00 PM (एक वर्ष पहले)

पाकिस्तान में स्कूल बंद

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच देशभर के सभी निजी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

Advertisement
8:57 PM (एक वर्ष पहले)

सीमा पर कड़ी निगरानी

Posted by :- Satyam Baghel

भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के घटनाक्रमों के मद्देनजर वहां के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

8:33 PM (एक वर्ष पहले)

इस्लामाबाद में पुलिस के 5 जवान घायल

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान में जारी प्रदर्शन के बीच इस्लामाबाद पुलिस के 5 जवान घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

8:17 PM (एक वर्ष पहले)

रेडियो स्टेशन में लगाई आग

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान के पेशावर में एक रेडियो स्टेशन की इमारत में भी आग लगा दी गई.

8:10 PM (एक वर्ष पहले)

मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्राफ्ट को किया आग के हवाले

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान में मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी एयरक्राफ्ट को उपद्रवियों ने जला दिया है.  

 

7:37 PM (एक वर्ष पहले)

पाकिस्तान के इन शहरों में हो रहा विरोध प्रदर्शन

Posted by :- Satyam Baghel

पेशावर
लाहौर
फैसलाबाद
मुल्तान
विहाड़ी
गिलगिट
कराची
खानेवाल
गुजरांवाला
रहीम यार खान
बहावलपुर
चरसद्दा
सरगोधा

Advertisement
7:27 PM (एक वर्ष पहले)

क्वेटा में एक PTI समर्थक की मौत

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान के क्वेटा में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने दावा किया है कि एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लड़कों को गोलियां लगी हैं.  

7:22 PM (एक वर्ष पहले)

कराची में PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए

Posted by :- Satyam Baghel

कराची में PTI कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में हालात बिगड़ने के मद्देनजर पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. 

7:16 PM (एक वर्ष पहले)

पीटीआई समर्थकों के लाहौर कैंट में घुसने की खबरें

Posted by :- Satyam Baghel

लाहौर के छावनी क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी के आवास में पीटीआई समर्थकों के घुसने की खबरें हैं. स्थानीय पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने एक ट्वीट कर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा, 'पीटीआई समर्थक लाहौर कैंट में सैन्य अधिकारी के घर में घुस गए हैं.' उन्होंने पुरुषों के एक समूह को दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिनमें से कुछ अपने चेहरे को आंशिक रूप से ढके हुए थे और लाठी के साथ सरकारी आवास में प्रवेश कर रहे थे.

7:13 PM (एक वर्ष पहले)

पूरे देश में धारा 144 लागू

Posted by :- Satyam Baghel

पाकिस्तान में बढ़ते बवाल के बीच पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है. PTI समर्थक इतने गुस्से में हैं कि वो सेना के कोर कमांडर के आवास पर हमला करने पहुंच गए हैं. 

7:10 PM (एक वर्ष पहले)

शाह महमूद कुरैशी ने 'शांतिपूर्ण विरोध' के लिए पीटीआई कार्यकर्ताओं को बुलाया

Posted by :- Satyam Baghel

पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण विरोध के लिए कार्यकर्ताओं को बुलाया है. पीटीआई के ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, कुरैशी ने लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के साथ एकजुट होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वह इस्लामाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं जहां उन्होंने आगे की कार्रवाई तय करने के लिए पीटीआई नेतृत्व और छह सदस्यीय समिति की बैठक बुलाई है.

कुरैशी ने आगे कहा, 'हमें उन्हें शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की रैलियों में बदलना होगा.'

Advertisement
6:23 PM (एक वर्ष पहले)

जाम हुआ फैसलाबाद का घंटाघर चौक

Posted by :- Satyam Baghel

पीटीआई का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद के घंटाघर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है.

 

5:59 PM (एक वर्ष पहले)

कई शहरों में सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक

Posted by :- Satyam Baghel

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. इसके अलावा इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थकों ने आगजनी भी की है. 

5:26 PM (एक वर्ष पहले)

सड़कों पर जुटे इमरान के समर्थक

Posted by :- Satyam Baghel

सिर्फ इस्लामाबाद ही नहीं पूरे पाकिस्तान में ही इमरान खान के समर्थक सड़कों पर जुटने लगे हैं. 

 

4:58 PM (एक वर्ष पहले)

30 मिनट में अदालत पहुंचे NAB के डायरेक्टर

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई जारी है. अदालत ने NAB के डायरेक्टर को समन जारी किया है. अदालत ने NAB के डीजी को समन जारी कर 30 मिनट में हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद इमरान खान अभी NAB के इस्लामाबाद ऑफिस में ही हैं.

4:47 PM (एक वर्ष पहले)

Shutdown Pakistan की मांग

Posted by :- Satyam Baghel

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI ने ट्विटर पर अपने समर्थकों को एकजुट होने के लिए कहा है. साथ ही PTI ने तो Shutdown Pakistan की मांग भी उठाई है.   

 

Advertisement
4:43 PM (एक वर्ष पहले)

इस्लमाबाद हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई

Posted by :- Satyam Baghel

इमरान की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तलब किया. इस सुनवाई के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जज ने IG से कहा कि सब कुछ कानून के मुताबिक होना चाहिए. 

4:39 PM (एक वर्ष पहले)

इस्लामाबाद में लगे 'आजादी' के नारे

Posted by :- Satyam Baghel

PTI की अपील के बाद पार्टी के कई समर्थक शहर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी कर रहे हैं और इमरान खान को रिहा करने के लिए आजादी के नारे लगा रहे हैं. 

 

4:37 PM (एक वर्ष पहले)

समर्थकों से सड़कों पर आने की अपील कर रही PTI 

Posted by :- Satyam Baghel

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PTI ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'यह तस्वीर ऐतिहासिक होगी क्योंकि हम बहुत जल्द इमरान खान को जीतते हुए देखेंगे. पाकिस्तान के लोगों को आज अपने देश की रक्षा के लिए बाहर आना चाहिए.'

 

4:34 PM (एक वर्ष पहले)

PTI के 30 समर्थक गिरफ्तार

Posted by :- Satyam Baghel

शहर में माहौल खराब होने की आशंका के बीच करीब 30 पीटीआई समर्थकों को इस्लामाबाद पुलिस ने कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया है. 

4:33 PM (एक वर्ष पहले)

सड़कों पर आगजनी

Posted by :- Satyam Baghel

इस्लामाबाद से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें कि सड़कों पर आगजनी देखी जा सकती है. बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. 

 

Advertisement
4:29 PM (एक वर्ष पहले)

PTI नेता बोले- सड़कों पर उतरें समर्थक

Posted by :- Satyam Baghel

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीटीआई प्रमुख मुल्क में सबसे ईमानदार नेता हैं. पीटीआई नेता ने पाकिस्तान की जनता को इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया.