Advertisement

एक ने गिरफ्तारी तो दूजी ने रिहाई को सही बताया... इमरान खान की पूर्व पत्नियों ने क्या-क्या कहा?

इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने अल कादिर ट्रस्ट मामले में उनकी रिहाई पर खुशी जताई. वहीं, उनकी दूसरी बीवी रही रेहम खान ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कटाक्ष किया था.

जेमिमा गोल्डस्मिथ, इमरान खान और रेहम खान. (फाइल फोटो) जेमिमा गोल्डस्मिथ, इमरान खान और रेहम खान. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:51 AM IST

भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को मिली रिहाई पर जश्न मनाने वालों में उनकी पहली पत्नी जेमिमा भी शामिल हैं. जेमिमा ने इमरान खान को रिहा किए जाने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. 

इमरान की पहली बीवी जेमिमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) ने इमरान की रिहाई पर खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार समझदारी की जीत हुई है. इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तानी झंडे के साथ high-five इमोजी भी लगाई.

Advertisement

इमरान खान और जेमिमा ने 1995 में पेरिस में निकाह किया था. इस शादी से दोनों के दो बेटे सुलेमान और कासिम हैं. इमरान और जेमिमा का 22 जून 2004 को तलाक हो गया था. जेमिमा पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर हैं. फिलहाल वह अपने दोनों बेटों के साथ ब्रिटेन में रहती हैं. 

दूसरी बीवी ने क्या कहा?

हालांकि, इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी पर उनकी दूसरी बीवी रेहम खान (Reham Khan) ने कहा था कि उनकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है. उनकी एकमात्र चिंता पाकिस्तानियों की सुरक्षा है. रेहम का यह बयान भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी से कुछ घंटे बाद आया था. 

उन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को अपंग बनाने और अराजकता पैदा करने के लिए बाहरी ताकतें लोगों को इस्तेमाल कर रही हैं. हमें अपना रास्ता बदलने की जरूरत है. 

Advertisement

रेहम खान की पहली बार शादी इजाज रेहमान के साथ हुई थी. हालांकि, दोनों की शादी नहीं चल पाई और दोनों ने साल 2005 में तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2014 में रेहम खान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से निकाह किया. हालांकि, इमरान खान के साथ भी रेहम का वैवाहिक जीवन ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और साल 2015 में ही दोनों का तलाक हो गया.

बता दें कि नौ मई को अल कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से देशभर के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. इमरान के समर्थकों ने इसके लिए सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए कई अधिकारियों के आवास को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement