Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव आयोग के फैसले को दी चुनौती

क्रिकेटर से नेता बने 70 वर्षीय क्रिकेटर इमरान अब 5 साल तक सांसद नहीं बन पाएंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा शुक्रवार को उन्हें कीमती उपहारों की बिक्री से आय छिपाने का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशखाना मामले में शनिवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट में याचिका दायर कर इमरान ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें विदेशी नेताओं से प्राप्त उपहारों की बिक्री से आय छिपाने के लिए पांच साल के लिए सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित किया गया था.

Advertisement

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने 70 वर्षीय क्रिकेटर इमरान अब 5 साल तक सांसद नहीं बन पाएंगे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा शुक्रवार को उन्हें कीमती उपहारों की बिक्री से आय छिपाने का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने अपने वकील बैरिस्टर अली जफर के माध्यम से इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की है. एजवोकेट जफर ने शनिवार को कोर्ट से मामले की सुनवाई तत्काल करने की अपील की. जिसके बाद कोर्ट ने अपील को स्वीकार कर लिया है. मामले की सुनवाई सोमवार को निर्धारित की गई है.

आयोग के फैसले को खारिज करने की अपील

पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने अपनी अपील में कहा कि चुनाव आयोग के पास भ्रष्ट आचरण पर निर्णय लेने या लोगों को अयोग्य घोषित करने की कोई शक्ति नहीं है. इसलिए कोर्ट के अंतिम निर्णय तक आयोग के फैसले को खारिज किया जाए. 

Advertisement

डॉन अखबार ने खान की आगामी कानूनी लड़ाई के बारे में एक रिपोर्ट में कहा कि उनकी पार्टी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के समक्ष अयोग्यता को चुनौती देने की घोषणा की थी, लेकिन खान को सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक और मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ईसीपी ने उनके खिलाफ उपहार छिपाने के बारे में झूठी जानकारी देने की एक शिकायत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement