Advertisement

जब रेहम ने लगाई मुफ्ती की फोटोशॉप तस्वीर, मुफ्ती ने किया ट्रोल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान एक बार फिर विवादो में हैं. इस बार इसकी वजह ट्वीटर पर मौलानाओं का मज़ाक उड़ाती उनकी एक पोस्ट है. जिसे लेकर रेहम एक बार फिर ट्रोल हो गई है. रेहम के इस ट्वीट पर जिम्बाब्वे के एक मौलाना ने बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब दिया है.

रेहम खान की फोटोशॉप इमेज रेहम खान की फोटोशॉप इमेज
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान एक बार फिर विवादो में हैं. इस बार इसकी वजह ट्वीटर पर मौलानाओं का मज़ाक उड़ाती उनकी एक पोस्ट है. जिसे लेकर रेहम एक बार फिर ट्रोल हो गई है. रेहम के इस ट्वीट पर जिम्बाब्वे के एक मौलाना ने बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब दिया है.

Advertisement

दरअसल इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने शनिवार को फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें रेहम बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आ रही हैं. रेहम ने अपने इस ट्वीट मे फोटो साझा करने के साथ लिखा है कि 'कुछ समय पहले मुझे राजनीतिक पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. मैंने कहा था कि भले ही मैं अपना चेहरा हिजाब न ढक सकूं लेकिन दाढ़ी बढ़ा लूंगी...यह मुझपर आकर्षक लग रहा है'

रेहम के इस ट्वीट के बाद धार्मिक रूप से आहत फॉलोवर्स और ट्वीटर यूजर्स ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया.  इसी क्रम में जिम्बॉब्वे के एक मुफ्ती इस्माइल मेंक ने रेहम के ट्वीट का जवाब देते हुए व्यंगात्मक तौर पर लिखा कि 'मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया और न ही मैं वहां की राजनीति की जानकारी रखता हूं लेकिन एक चीज मुझे पता है कि केपटाउन में एक लेजर क्लिनिक है जो आपकी मदद कर सकता है'

Advertisement

इसे पढ़ें: इमरान खान को गे बताने वालीं रेहम बोलीं- PAK को सच जानने का हक

जिसके जवाब में अपना रूख साफ करते हुए रेहम ने लिखा कि उनके इस ट्वीट को गलत समझा गया है ये सिर्फ एक मेडिकल ह्यूमर भर था जिसमें वे अपनी उम्र और हार्मोन्स को लेकर मज़ाक कर रही थी. इसपर जवाब देते हुए मुफ्ती ने लिखा कि ' मेरा ध्यान इस मेडिकल ह्यूमर की तरफ इसलिए गया क्योकि जिस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है, वह मेरी है. कुछ घंटे पहले तक मुझे ये पता भी नहीं था कि वह कौन है, इसलिए मैने भी उसी अंदाज में जवाब दिया'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement