पाकिस्तान में बवाल: दरवाजा तोड़ इमरान खान के घर में घुसी लाहौर पुलिस, PTI कार्यकर्ताओं पर बरसाईं लाठियां
लाहौर पुलिस इमरान खान के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दरवाजा तोड़ने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है.
लाहौर स्थित इमरान के घर में दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
तोशाखाना मामले में आरोपी इमरान खान पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं. वे आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया है. वहीं जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
Advertisement
इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी 'लंदन प्लान' का हिस्सा है. मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है.
उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था. इमरान ने कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.
बता दें कि पाकिस्तान में इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर माहौल काफी बिगड़ गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है. इसके जवाब में पुलिस ने वहां मौजूद PTI कार्यकर्ताओं की पिटाई की है.
Advertisement
दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
PTI कार्यकर्ताओं के बिखराव के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि पुलिस के इस एक्शन में इमरान के घर का दरवाजा तोड़ने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया गया.
पेशी के लिए जाते वक्त हुआ हादसा
गौरतलब है कि आज पेशी के लिए जाते वक्त पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां ही आपस में टकरा गईं. एक्सीडेंट के बाद की वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई.
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में से किसी में नहीं थे.
पेशी के लिए जा रहे पूर्व पीएम
इस एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस्लामाबाद में उनकी पेशी होनी है. तोशाखाना मामले में उनकी सुनवाई होनी है. इसी बीच इमरान ने यह भी कहा कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी शहबाज सरकार उन्हें इस्लामाबाद में गिरफ्तार करना चाहती है.
Advertisement
क्या है तोशाखाना मामला?
गौरतलब है कि इमरान खान पर इन दिनों तोशाखाना मामले की वजह से संकट के बादल छाए हुए हैं. इमरान खान पर तोहफों में धांधली का आरोप लगा है. साल 2018 में देश के पीएम के तौर पर उन्हें यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे. कथित तौर पर बहुत से गिफ्ट्स को इमरान ने डिक्लेयर ही नहीं किया, जबकि कई तोहफों को असल के काफी कम कीमत पर खरीद लिया और बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.