Advertisement

इमरान की सफाई- 'गुगली' नहीं था करतारपुर कॉरिडोर, फिर अलापा कश्मीर राग

करतारपुर कॉरिडोर पर बयानबाजी के बीच पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सफाई आई है. विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान के बाद पहली बार इमरान ने करतारपुर कॉरिडोर पर बात की है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- PTI) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो- PTI)
हमजा आमिर
  • इस्लामाबाद,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद पाकिस्तान की ओर से की जा रही बयानबाजी पर पहली बार इमरान खान का बयान सामने आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनके द्वारा कॉरिडोर के शिलान्यास में भारत को बुलाना कोई गुगली नहीं था.

पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा जरूर सुलझना चाहिए. वहीं करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण या वहां भारतीयों को बुलाना कोई गुगली नहीं बल्कि एक सही कोशिश थी. उन्होंने ये इसलिए किया ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो.

Advertisement

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ये बातें पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ एंकर्स के साथ बातचीत के दौरान कही. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने भी इससे जुड़ा एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इमरान खान ने उन्हें बताया कि करतारपुर कॉरिडोर कोई गुगली नहीं बल्कि शांति स्थापित करने के लिए एक कोशिश है.

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया था. उनका कहना था कि करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करना इमरान खान की 'गुगली' ही थी जिसमें मोदी सरकार बोल्ड हो गई.

आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भारत सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी गए थे. इसके अलावा पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के पर्सनल न्योते पर पाकिस्तान पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement