Advertisement

पाकिस्तान: अब जमीन घोटाले में फंसे इमरान खान, बहन और जीजा पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी बहन उज्मा और उज्मा के पति पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धोखाधड़ी के जरिए बहुत कम कीमत पर 625 एकड़ से अधिक जमीन खरीदने का आरोप है. इमरान खान को 19 जून को एसीई के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जमीन घोटाले मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्था (एसीई) के समक्ष पेश होने का कहा है. इस मामले में इमरान खान की पत्नी उज्मा खान और उनके पति अहद मजीद को भी समन भेजा गया है. यह मामला 625 एकड़ जमीन में भ्रष्टाचार का है.

इमरान खान, उनकी बहन उज्मा और उज्मा के पति पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धोखाधड़ी के जरिए बहुत कम कीमत पर 625 एकड़ से अधिक जमीन खरीदने का आरोप है.

Advertisement

एसीई के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में इमरान खान, उनकी बहन उज्मा खान और उज्मा के पति अहद मजीद को समन भेजा गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को 19 जून को एसीई के समक्ष पेश होने को कहा गया है. इमरान की बहन उज्मा और उनके पति को भी एसीई डीजी खान के समक्ष पेश होने को कहा गया है. 

घोटाले में इमरान के दोषी होने के पुख्ता सबूत

इससे पहले इमरान खान को 16 जून को एसीई के समक्ष पेश किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. यह समन इमरान खान के आवास जमान पार्क पर चस्पा किया गया था. एसीई के प्रवक्ता का कहना है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं कि लय्याह जमीन घोटाले में इमरान खान की संलिप्तता है. दरअसल बानी गाला के राजस्व अधिकारियों पर दबाव बनाया गया था कि वे जमीन का अवैध तौर पर ट्रांसफर करें. इस मामले में इमरान खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Advertisement

इमरान खान की बहन उज्मा लय्याह जिले में 5261 कनाल जमीन की खरीद में कथित धोखाधड़ी की आरोपी हैं. यह जमीन अरबों रुपयों की है लेकिन इसे 13 करोड़ रुपये में खरीदा गया. एसीई का कहना है कि इस मामले में उज्मा और उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोप है कि यह जमीन 2021-2022 में धोखाधड़ी से खरीदी गई थी. उज्मा और मजीद ने अपने नाम से जमीन का फर्जी ट्रांसफर किया था. पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद से उनके खिलाफ दर्ज मामलों की सख्या बढ़कर 140 हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement