Advertisement

लाहौर हाईकोर्ट में इमरान खान से धक्का-मुक्की, टूटा पैर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पैर एक बार फिर से टूट गया है. इमरान खान की पार्टी के सांसद शिबली फराज का कहना है कि लाहौर हाईकोर्ट में धक्का-मुक्की से गिरने की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री का पैर फ्रैक्चर हुआ है.

इमरान खान का पैर फिर हुआ फ्रैक्चर इमरान खान का पैर फिर हुआ फ्रैक्चर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का पैर एक बार फिर से फ्रैक्चर हो गया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का कहना है कि लाहौर हाईकोर्ट में धक्का-मुक्की के दौरान इमरान खान का पैर फ्रैक्चर हो गया. 

पीटीआई पार्टी के सांसद शिबली फराज ने बताया कि लाहौर हाईकोर्ट में मंगलवार को पेशी के दौरान हुई हाथापाई की वजह से इमरान खान का पैर फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने शहबाज सरकार पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं करने का आरोप लगाया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इमरान खान पूरी तरह दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर से अदालती कार्रवाइयों में शामिल होंगे क्योंकि वह अदालतों का सम्मान करते हैं.

सीनेटर फराज ने डॉ. इफ्तिखार दुर्रानी का वह ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें इमरान खान के पैर का एक्सरे की तस्वीर लगी है.

वहीं, डॉ. दुर्रानी ने कहा कि पीटीआई लगातार सरकार से इमरान खान की सुरक्षा का मुद्दा उठा रही थी, जिसे अनदेखा किया जाता रहा. इसी का नतीजा है कि इमरान खान को भीड़ ने धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गए. 

बता दें कि लाहौर हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल को एक मामले में तीन मई तक जमानत दी थी. इमरान ने जमानत अवधि बढ़ाने और कोर्ट में पेशी में छूट दोे की अपील की थी. हाईकोर्ट ने इमरान का यह अनुरोध मान लिया था लेकिन उन्हें तीन मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.

Advertisement

इससे पहले पिछले साल तीन नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला में आजादी मार्च के दौरान इमरान खान पर फायरिंग हुई थी, जिसमें उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी थी. गोली लगने की वजह से उनके दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement