Advertisement

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने PM मोदी को लेकर जताई ये इच्छा

इमरान खान ने कहा है कि वो भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक टीवी डिबेट करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों का फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने भारत-पाक के बीच व्यापार प्रतिबंधों पर भी बात की और कहा कि पाकिस्तान की नीति सभी देशों को साथ व्यापारिक रिश्ते रखने की रही है.

इमरान खान ने कहा है कि वो नरेंद्र मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहेंगे (Photo- File) इमरान खान ने कहा है कि वो नरेंद्र मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहेंगे (Photo- File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को टीवी डिबेट के लिए किया इन्वाइट
  • रूस यात्रा से पहले दिया बयान
  • कहा- देशों के मतभेद सुलझाने के लिए मोदी के साथ करना चाहेंगे डिबेट

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र को एक टीवी डिबेट का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार को इमरान खान ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच मतभेद को सुलझाने के लिए वो नरेंद्र मोदी के साथ एक टीवी डिबेट में बहस करना पसंद करेंगे.

इमरान खान ने Russia Today को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं टीवी पर नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करना पसंद करूंगा.' उन्होंने कहा कि अगर डिबेट के माध्यम से ही मुद्दे को सुलझाया जा सके तो ये भारत-पाकिस्तान के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा.  

Advertisement

इमरान खान ने इंटरव्यू के दौरान भारत पर आरोप लगाया कि बातचीत की उनकी पहल के बावजूद भारत की सरकार ने उसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत पर अब एक उग्र विचारधारा का कब्जा हो चुका है.

पाकिस्तानी पीएम ने कहा, 'मेरी पार्टी जब साल 2018 में सत्ता में आई तो मैंने भारत की तरफ हाथ बढ़ाया. मैंने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बातचीत करते हैं और इस मसले को सुलझाते हैं. मैं भारत को  बेहतर समझता हूं. मैंने भारत के साथ करीब 10 सालों तक क्रिकेट खेला है. लेकिन जब मैंने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो मुझे लगा कि ये वो भारत नहीं है जिसे मैं जानता हूं.'

इमरान खान ने कहा कि भारत पर नाजियों से प्रेरित नस्लवादी विचारधारा का कब्जा हो चुका है.

Advertisement

इमरान खान की टिप्पणी पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

भारत से व्यापार पर भी बोले इमरान खान

भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार साल 2019 से ही बंद है जब भारत ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था. भारत के साथ व्यापार पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा, 'भारत हमारा विरोधी देश बन गया इसलिए उनके साथ व्यापार न्यूनतम हो गया है.'

इसी के साथ इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की नीति सभी देशों से व्यापारिक संबंध रखने की रही है. इमरान खान की ये टिप्पणी हाल ही में उनके वाणिज्यिक सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद की टिप्पणी से मेल खाती है. दाऊद ने सोमवार को कहा था कि भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है और ये पाकिस्तान के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा.

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के पास क्षेत्रीय व्यापार के विकल्प पहले से ही सीमित हैं. ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं और अफगानिस्तान दशकों को युद्ध में शामिल रहा है. इस कारण उसके पास क्षेत्रीय व्यापार के विकल्प काफी कम हैं.

पाकिस्तान के क्षेत्रीय संबंध पड़ोसी चीन के साथ हाल के दिनों में काफी मजबूत हुए हैं. दोनों के बीच का आर्थिक संबंध पहले से ज्यादा प्रगाढ़ हुआ है. चीन ने अपने बेल्ट एंड रोड पहल के तहत पाकिस्तान में बुनियादी ढांचे और अन्य परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर खर्च करने का वादा किया है.

Advertisement

रूस दौरे पर जा रहे हैं इमरान खान

इमरान खान 23 फरवरी को रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं. रूस यात्रा की पूर्व संध्या पर खान का ये इंटरव्यू सामने आया है. इमरान खान अपनी रूस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. दो दशकों में किसी पाकिस्तानी नेता की ये पहली रूस यात्रा है.

इमरान खान की ये यात्रा यूक्रेन के मौजूदा हालात से पहले निर्धारित की गई थी. ये दो दिवसीय यात्रा पाकिस्तान के लिए आर्थिक सहयोग मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

यूक्रेन संकट पर जब इमरान खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'इससे हमें कोई सरोकार नहीं है. रूस के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं और हम वास्तव में इसे मजबूत करना चाहते हैं.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement