Advertisement

इमरान समर्थकों की गिरफ्तारी, छापेमारी और जान का खतरा... नवाज सरकार बनाने के लिए सेना का फुलप्रूफ प्लान!

पाकिस्तान में आठ फरवरी के चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवारों की बंपर जीते के बाद PTI और सेना के बीच टकराव बहुत बढ़ गया है. पुलिस ने चुनाव जीत चुके PTI समर्थित उम्मीदवारों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और पंजाब प्रांत में उनकी संपत्तियों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है. 

पाकिस्तान में सियासी घटनाक्रम पाकिस्तान में सियासी घटनाक्रम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने इतिहास रच दिया था. चुनाव में निर्दलीय सबसे ज्यादा सीट जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन अब खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने जेल में बंद इमरान की पार्टी के जीते हुए सांसदों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना PTI समर्थित निर्दलीय सदस्यों पर दबाव बना रही है कि वे इमरान खान का साथ छोड़ दें और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के साथ हो जाए.

Advertisement

आठ फरवरी के चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवारों की बंपर जीते के बाद PTI और सेना के बीच टकराव बहुत बढ़ गया है. पुलिस ने चुनाव जीत चुके PTI समर्थित उम्मीदवारों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और पंजाब प्रांत में उनकी संपत्तियों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है. 

PTI ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के लिए जिन उम्मीदवारों का चुनाव किया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तारी वारंट जारी कर रही है. इसके अलावा पाकिस्तान की जांच एजेंसी FIA ने लोगों को उकसाने के लिए इमरान खान की बहन अलीमा कान को समन भी भेजा है. 

PTI की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उमर अयूब ने शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट से गिरफ्तारी पूर्व जमानत हासिल कर लिया है. दरअसल अयूब पर एक मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Advertisement

उमर ने कहा है कि सियालकोट से PTI समर्थित सांसद असलम गुम्मन को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. अयूब ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कबतााय कि गुम्मन पर PTI छोड़ने और PML-N में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है. इस धांधली की निंदा करता हूं.

लाहौर में पुलिस ने PTI समर्थित उम्मीदवार अहमर राशिद भट्टी को नौ मई के दंगे मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह पंजाब पुलिस ने PTI के विजयी उम्मीदवार मोबीन आरिफ और एहसानुल्लाह वर्क की फैक्ट्री, मिल्स और गोदानों पर छापेमारी कर उन्हें सीलबंद कर दिया.
प्रशासन लगातार नौ मई के दंगों का इस्तेमाल पीटीआई के विजयी उम्मीदवारों पर दबाव बनाने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. 

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की जान को खतरा!

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने बुशरा बीबी के लगातार खराब हो रहे स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. पीटीआई का दावा है कि इमरान की पत्नी बुशरा की जान को खतरा है और पाकिस्तान की फासीवादी सरकार उन्हें मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करा रही है. बुशरा बीबी (49) को तोशाखाना मामले में पिछले महीने 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 

इमरान का दावा है कि सत्ता से बेदखल होने के बाद से उनपर 150 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. बीते एक हफ्ते में इमरान को तीन अलग-अलग मामलों में सजा भी हो चुकी है. पिछले हफ्ते इमरान को 'साइफर केस' में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उन्हें सीक्रेट लीक करने के मामले में दोषी ठहराया गया है. इसके अगले ही दिन 31 जनवरी को उन्हें 'तोशाखाना मामले' में 14 साल की सजा सुनाई गई. इसके बाद कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को भी अवैध घोषित कर दिया. दोनों को गैर-इस्लामिक निकाह के लिए दोषी माना गया और 7-7 साल जेल की सजा सुनाई.

Advertisement

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए 265 सीटों पर हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को सबसे अधिक 95 सीटें मिली हैं. ऐसे में असमंजसता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इतना तो तय है कि पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. लेकिन इस गठबंधन की सरकार में कौन-कौन होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement