Advertisement

पाकिस्तान: इमरान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! FIA ने भेजा दूसरा नोटिस

पाकिस्तान में इस समय इमरान खान की गिरफ्तारी की बात हो रही है. अवैध फंडिंग मामले में जांच एजेंसी FIA को उनके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इमरान की विदेश में पांच कंपनियां हैं, लेकिन उनका कोई उल्लेख कही नहीं किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • इमरान की विदेश में पांच कंपनी, कही जिक्र नहीं
  • जांच में सहयोग नहीं कर रहे इमरान खान

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. अवैध फंडिंग मामले में FIA को उनके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. इस सब के ऊपर तमाम नोटिस के बावजूद भी इमरान खान अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं, वे लगातार पूछताछ के लिए आने से मना कर रहे हैं, ऐसे में उन नियमों के आधार पर भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि जांच के दौरान FIA को इमरान खान की पांच ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है जो उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में खोल रखी हैं. लेकिन विवाद इस बात को लेकर है कि चुनाव के दौरान इमरान ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी किसी कंपनी का जिक्र नहीं किया है. इन कंपनियों का उल्लेख नहीं करना ही इमरान के लिए मुसीबत खड़ी कर गया है. अभी तक इस मामले में FIA द्वारा इमरान को दो बार नोटिस दिया जा चुका है, अगर तीसरी बार भी वे पूछताछ में शामिल होने नहीं आते हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

इमरान का क्या कहना है?

वैसे इस पूरे विवाद पर इमरान खान ने काफी तल्ख तेवर दिखाए हैं. उन्होंने FIA को ही चेतावनी दे दी है कि अगर दो दिन के भीतर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो वे जांच एजेंसी के खिलाफ ही एक्शन लेंगे. ऐसे में इमरान अभी झुकने के मूड में नहीं है, वे FIA से भी सीधी टक्कर लेने की तैयारी कर रहे हैं. जोर देकर कह रहे हैं कि वे FIA को बिल्कुल भी जवाब नहीं देने वाले हैं, वे इसे जरूरी नहीं मानते हैं.

Advertisement

लेकिन इमरान खान के तमाम दावों के बावजूद भी FIA अपनी जांच के साथ आगे बढ़ने वाली है. साफ कर दिया गया है कि उनके पास पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उन सबूतों के आधार पर ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और गिफ्ट कांड जैसे विवादों में इमरान फंस चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement