Advertisement

इमरान खान की पार्टी ने विदेश मंत्रालय से पूछा- क्या PM मोदी को शपथ ग्रहण में बुला सकते हैं?

इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने पाकिस्तान विदेश कार्यालय से पूछा है कि शपथ-ग्रहण समारोह में क्या मोदी सहित कई अन्य विदेशी गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किया जा सकता है.

File photo (courtesy: MEA India) File photo (courtesy: MEA India)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान बुलाने को लेकर तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने वहां के विदेश कार्यालय से पूछा है. पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक शीर्ष नेता ने बताया, 'पार्टी ने विदेश कार्यालय से पूछा है कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है.'

Advertisement

इमरान (65) की अगुवाई वाली पीटीआई, इस महीने की 25 तारीख को नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और वह अपनी सहयोगी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों के समर्थन से सरकार का गठन कर सकती है. पीटीआई प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से द डान की खबरों में कहा गया है कि पार्टी ने विदेश कार्यालय से पूछा है कि बेहद कम समय को देखते हुए क्या मोदी सहित कई अन्य विदेशी गणमान्य हस्तियों को शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है. चौधरी ने कहा कि पार्टी विदेश कार्यालय के जवाब का इंतजार कर रही है.

नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे मोदी

Advertisement

मोदी ने सोमवार को इमरान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत की बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे. इमरान ने शुभकामनाएं देने के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया और इस बात पर जोर दिया कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए.

उच्चतम न्यायालय के बाहर मीडिया से बातचीत में चौधरी ने कहा कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसी हस्तियों को पार्टी की ओर से शपथ-ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. चौधरी शीर्ष न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार से मिलने गए थे.

पीएम मोदी की ताजपोशी में शरीक हुए थे शरीफ

मई 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस वक्त उन्होंने तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था और शरीफ नई दिल्ली आए भी थे. इसके बाद, दिसंबर 2015 में पीएम मोदी नवाज शरीफ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अचानक कुछ देर के लिए लाहौर पहुंचे थे. हाल के वर्षों में भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं और कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement