Advertisement

पाकिस्तान में नहीं मिली सत्ता तो अब विदेश में चुनाव लड़ने का प्लान, जानें- जेल में बंद इमरान खान क्या चाहते हैं

इमरान खुद ऑक्सफोर्ड ग्रैजुएट हैं. वह 1972 में यूनिवर्सिटी के केबर कॉलेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं. वह 2005 से 2014 तक ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर भी रह चुके हैं. 

इमरान खान इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामलों में जेल में बंद हैं. इस बीच खबर है कि वह जेल के भीतर से ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान जेल के भीतर से ही ऑनलाइन बैलेट के जरिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर पद का चुनाव लड़ेंगे. ब्रिटेन की टोरी पार्टी के चेयरमैन लॉर्ड पैटन के इस्तीफे के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में चांसलर का पद खाली हुआ है. लॉर्ड पैटन लगभग 21 सालों तक इस पद पर थे.

Advertisement

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट और उसमें भी नेता बन चुके पूर्व छात्रों की चांसलर पद पर नियुक्ति  की जाती है. इस मामले पर इमरान के सलाहकार सैयद जुल्फी बुखारी ने बताया कि इमरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद का चुनाव लड़ेंगे क्योंकि ऐसी मांग है कि उन्हें इस पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए. एक बार इस बारे में चीजें स्पष्ट होने के बाद हम सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान करेंगे और इसके लिए सिग्नेचर कैंपेन शुरू करेंगे. 

इमरान के अलावा इस पद के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भी चुनावी मैदान में हैं.  बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब चांसलर चुनाव ऑनलाइन होंगे.

इमरान खुद ऑक्सफोर्ड ग्रैजुएट हैं. वह 1972 में यूनिवर्सिटी के केबर कॉलेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं. वह 2005 से 2014 तक ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर पद पर भी रह चुके हैं. चुनाव लड़ने का उनका ये फैसला उनके समर्थकों और विरोधियों के लिए हैरानी लेकर आया है. 

Advertisement

बता दें इमरान खान फिल्म भ्रष्टाचार, नौ मई के दंगे सहित कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं. 71 साल के PTI चीफ ने ब्रिटिश मीडिया 'द संडे टाइम्स' को जेल से दिए इंटरव्यू में यह दावा यह सभी आरोप लगाए हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मुझे 7 बाई 8 फीट की 'डेथ सेल' में रखा गया है. इनका इस्तेमाल आमतौर पर आतंकवादियों के लिए किया जाता है. 

अदियाला जेल में हैं इमरान

दरअसल, इमरान खान 3 अलग-अलग मामलों के चलते जेल में है. पहला तोशाखाना भ्रष्टाचार का मामला, दूसरा सिफर मामला और तीसरा गैर-इस्लामिक विवाह के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है. उन्हें एक साल के लिए रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया है. इस जेल में ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी हैं.

इमरान खान पर इस समय 200 से ज्यादा केस दर्ज. कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है. कई मामलों में इमरान खान को जमानत मिल चुकी है. कुछ में उनकी सजा को रद्द किया जा चुका है, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. इमरान को खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें दूसरे कई मामलों को लेकर भी जेल में रखा गया है.

Advertisement

तोशखाना मामले में हुई गिरफ्तारी

इस महीने की शुरुआत में इद्दत (गैर-इस्लामिक विवाह) मामले में इमरान खान की सजा को खारिज करने के बाद, अदालत ने फैसला सुनाया था कि अगर इमरान किसी दूसरे मामले में वांछित नहीं है तो उन्हें जेल से रिहा किया जाना चाहिए. लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें तोशाखाना मामले में 49 साल की पत्नी बुशरा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement