Advertisement

इमरान खान के एक नहीं दोनों पैरों में लगी हैं गोली, जख्म के 16 निशान... बेहोशी की हालत में लाए गए थे हॉस्पिटल

इमरान खान पर हमले से जुड़ी जानकारी सामने आई है. जिन्ना अस्पताल लाहौर के अनुसार जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो वे बेहोशी की हालत में थे और उनके दोनों पैर जख्मी थे. उनके दोनों पैर में चोट के 16 निशान थे.

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुई फायरिंग के मामले में नई जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार इमरान खान को जब अस्पताल लाया गया था तो वे बेहोशी की हालत में थे. इसके अलावा उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी थी.

जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तो उनके दोनों पेरों में जख्म के 16 निशान थे. गोली की वजह से दाएं पैर की हड्डी टूट गई है. जबकि गोली बाएं पैर को छूकर निकल गई थी. ये जानकारी लाहौर के जिन्ना अस्पताल प्रशासन ने दी है. 

Advertisement

बता दें कि जब इमरान खान पर हमलावर ने नीचे से गोलियां चलाई थी. पैरों में गोलियां लगने के बाद इमरान खान बेहोश हो गए थे. इस हमले के बाद इमरान खान को बाद में शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया. फिर इस अस्पताल में उनका इलाज किया गया. अभी इमरान खान की हालत स्थित है.  लेकिन गोलियों के कुछ टुकड़े उनकी टांग में फंस गए हैं. शौकत खानम अस्पताल को इमरान खान ने ही अपनी मां के नाम पर बनवाया है.

अस्पताल में भर्ती इमरान खान (वीडियो ग्रैब)

लाहौर में शौकत खानम अस्पताल के बाहर इमरान खान के पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फैसल सुल्तान ने ऑपरेशन के बाद कहा कि उनकी हालत स्थिर है. डॉ फैसल सुल्तान ने कहा कि एक्स रे रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार उनकी टांग में गोलियों के टुकड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके टिबिया शीन (tibia shin) हड्डी में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है. टांग की सामने वाली हड्डी को टिबिया शीन कहते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार यानी कि 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान पर हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ जब इमरान का आजादी मार्च का कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था. तभी इमरान खान पर हमलावर फैजल भट्ट ने गोली चलाई. इस शख्स के ताबड़फोड़ फायरिंग से वहां हलचल मच गई. एक शख्स और गोलियां बरसाने वाला था तभी वहां मौजूद एक दूसरे शख्स ने हमलावर को काबू कर लिया.  

इस हमले के बाद इमरान खान ने कहा कि वे आजादी मार्च जारी रखेंगे. अस्पताल से ही इमरान ने कहा कि मैं झुकने वाला नहीं हूं. मेरा हकीकी आजादी मार्च जारी रहने वाला है. इमरान आज पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करने वाले हैं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement