Advertisement

कांगो में UN के खिलाफ बढ़ता जा रहा सशस्त्र विरोध, हिंसक हमलों में 15 की मौत, BSF दो शांति सैनिक भी शहीद

Anti UN Protest in Congo : संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से दुनियाभर में चलाए जा रहे 14 मिशनों में से 8 में भारतीय सैनिक तैनात हैं. वर्तमान समय में व‍िश्‍वभर में भारतीय सेना के 5400 जवान संयुक्‍त राष्‍ट्र के झंडे के तहत व‍िभिन्‍न चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात हैं.

संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग में तोड़फोड़, आगजनी (फोटो-रॉयटर्स) संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग में तोड़फोड़, आगजनी (फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:31 AM IST
  • हिंसक झड़पों में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए
  • उग्र भीड़ को रोकने के लिए जवानों ने की हवाई फायरिंग

Anti UN Protest in Congo : डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी शहरों गोमा और बुटेम्बो में संयुक्त राष्ट्र विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दूसरे दिन मंगलवार को कम से कम 15 लोग मारे गए और लगभग 50 घायल हो गए. रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में इन मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है.

मरने वालों में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक भी शामिल हैं. सशस्त्र विद्रोहियों के हमले में बीएसएफ के दो जवान भी शहीद हो गए हैं. रॉयटर्स के रिपोर्टर के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने गोमा में संयुक्त राष्ट्र की इमारतों में पत्थर फेंके, तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों ने जवाब में फायरिंग की जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई.

Advertisement

500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने किया हमला

बुटेम्बो में मंगलवार को हिंसक भीड़ ने मोरोक्को रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन को घेर लिया. यहीं पर बीएसएफ की टुकड़ी भी तैनात है. कोंगो की पुलिस और सेना ने हालात को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने रोक पाने में नाकाम रहे. 

कांगो सैनिकों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने धुएं के गोले दागे लेकिन हिंसक समूह ने तीन जगह से बटालियन की दीवार को तोड़ने में कामयाब रहे. ऐसी खबरें हैं कि सशस्त्र विद्रोही प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल हो गए थे.

इसके बाद विद्राहियों ने शांति सैनिकों पर दूसरा हमला किया. यह हमला पहले से ज्यादा शक्तिशाली था. मोरक्को और भारतीय सैनिकों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की. इस दौरान विद्रोहियों की हमले में गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के दो जवानों की जान चली गई.

Advertisement

अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए: विदेश मंत्री 

वहीं बीएसएफ के जवानों के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'कांगो में बीएसएफ के दो बहादुर भारतीय शांति सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख हुआ. वे MONUSCO का हिस्सा थे. इन नृशंस हमलों के अपराधियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.

यूएन मिशन से देश छोड़ने की कर रहे हैं मांग

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने MONUSCO (संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का फ्रांसीसी संक्षिप्त नाम) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया था. सोमवार को उन्होंने गोमा में यूएन मिशन को देश छोड़ने की फिर से मांग की. इस दौरान स्थितियां बिगड़ गईं थी.

बेनी और बुटेम्बों में हैं बीएसएफ की दो टुकड़ियां

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गोमा में संयुक्त राष्ट्र के एक गोदाम पर हमला किया और लूट लिया. इसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद बेनी और बुटेम्बो शहरों को अलर्ट कर दिया गया था. इन्हीं दो स्थानों पर बीएसएफ की दो टुकड़ियां तैनात हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement