Advertisement

'देशद्रोह का नैरेटिव सेट करो', इमरान खान की बीवी बुशरा का ऑडियो वायरल

दो मिनट का ये ऑडियो शनिवार की रात सामने आया है. इसमें सबसे पहले बुशरा बीबी ने निष्क्रिय रहने पर डॉ. अरसलान खालिद के प्रति नाराजगी जताई. फिर कहा कि पीटीआई की सोशल मीडिया विंग को इन दिनों ज्यादा सक्रिय होना चाहिए था.

इमरान खान की बीवी बुशरा ने PTI सोशल मीडिया हेड से कथित तौर पर फोन पर बातचीत की. इमरान खान की बीवी बुशरा ने PTI सोशल मीडिया हेड से कथित तौर पर फोन पर बातचीत की.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • पाक के पूर्व पीएम इमरान की तीसरी पत्नी हैं बुशरा बीबी
  • बुशरा के कथित ऑडियो में विपक्ष को घेरने का प्लान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी फिर चर्चा में हैं. इस बार उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वह कथित तौर पर इमरान खान की पार्टी PTI के सोशल मीडिया विंग प्रमुख डॉ. अरसलान खालिद को देशद्रोह का नैरेटिव' फैलाने का निर्देश देते हुए सुनी जा रही हैं.

दो मिनट का ये ऑडियो शनिवार की रात सामने आया है. इसमें सबसे पहले बुशरा बीबी ने निष्क्रिय रहने पर डॉ. अरसलान खालिद के प्रति नाराजगी जताई. फिर कहा कि पीटीआई की सोशल मीडिया विंग को इन दिनों ज्यादा सक्रिय होना चाहिए था. जैसे ही डॉ. अरसलान 'निष्क्रिय' रहने का कारण बताना शुरू करते हैं तो बुशरा उन्हें रोक देती हैं और ध्यान से सुनने के लिए कहती हैं. 

Advertisement

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, बुशरा बीबी आगे कहती हैं- 'अलीम खान और तमाम लोग मेरे, इमरान खान और मेरी दोस्त फराह खान के बारे में बयानबाजी करते हैं.' उन्होंने अरसलान से ऐसे लोगों के लिए 'देशद्रोह का नैरेटिव' सेट करने के लिए कहा.

बुशरा कहती हैं- अलीम खान एंड कंपनी अपने प्लान के अनुसार बोलते रहेंगे. आपको उन्हें देशद्रोह से जोड़ना चाहिए. आपको सोशल मीडिया पर धमकी भरे पत्र का मुद्दा उठाना चाहिए और यह बताना होगा कि हम जानते हैं कि पत्र विश्वसनीय है.

ऑडियो क्लिप में बुशरा ने PTI सोशल मीडिया हेड को कथित तौर पर ये नैरेटिव सेट करने का आदेश दिया कि पीटीआई छोड़कर जाने वाले खुद को बचाने के लिए विदेशी साजिशकर्ताओं में शामिल हो गए. 

उन्होंने कथित तौर पर डॉ. अरसलान को अपनी टीम को रूस से तेल नहीं खरीदने पर सरकार को घेरने और इमरान खान के साथ गद्दारी के साथ जोड़ने के लिए टीम को निर्देशित करने के लिए कहा. 

Advertisement

बुशरा ने अरसलान से कहा- आप इस मुद्दे को दबने नहीं दे सकते.' एक ट्रेंड बनाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि 'देश और इमरान खान के साथ गद्दारी की जा रही है.' ऑडियो में उन्होंने कहा- मैं यह सिर्फ आपको बता रही हूं... आप इसकी चर्चा किसी के साथ ना करें.' 

आगे कहा- 'वे मेरे और फराह के बारे में बहुत बातें करेंगे. आपको इसे देशद्रोह से भी जोड़ना होगा. वे उसके (इमरान खान) पीछे पड़े हैं. लेकिन आपको इसे देशद्रोह से जोड़ना होगा. यह पहली बार नहीं है जब बुशरा बीबी से जुड़ा कोई ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं ने एक ऑडियो टेप सामने लाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement