Advertisement

भारत, अमेरिका, तुर्की, ईराक... इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर हादसे पर किसने क्या कहा

ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के हादसे का शिकार होने के बाद तमाम वर्ल्ड लीडर्स ने चिंता जतानी शुरू कर दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में भारत ईरान के लोगों के साथ खड़ा है.

PM Modi/Ebrahim Raisi (File Photo) PM Modi/Ebrahim Raisi (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. हादसा तब हुआ, जब वे अजरबैजान देश में एक डैम का उद्घाटन करने के बाद ईरान वापस लौट रहे थे. इस दौरान ही ईरान के ही पूर्वी अजरबैजान प्रांत में उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस दौरे पर तीन हेलिकॉप्टर गए थे, जिसमें से दो तो वापस लौट आए लेकिन जिस हेलिकॉप्टर में इब्राहिम रईसी सहित ईरान के विदेश मंत्री सवाल थे. वह हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के हादसे का शिकार होने के बाद तमाम वर्ल्ड लीडर्स ने चिंता जतानी शुरू कर दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह घटना को लेकर बेहद चिंतित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,'आज राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.'

अमेरिका की तरफ से आई प्रतिक्रिया

दुर्घटना के बाद अमेरिका की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें अपने प्लेन में सवार होते वक्त घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं, अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक US ईरान में ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की संभावित हार्ड लैंडिंग की रिपोर्ट पर करीब से नजर रख रहा है.

Advertisement

तुर्की ने भेजा नाइट विजन हेलिकॉप्टर

हादसे पर तु्र्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन का बयान भी आया है. उन्होंने कहा,'हमें गहरा दुख है कि ईरान के राष्ट्रपति और मेरे भाई इब्राहिम रईसी और उनके प्रतिनिधिमंडल का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं यह व्यक्त करना चाहता हूं कि तुर्की, ईरानी अधिकारियों के साथ पूर्ण संपर्क और समन्वय के साथ बारीकी से नजर रख रहा है. हम सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. आशा है कि राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के बारे में जल्द अच्छी खबर मिलेगी. इसके अलावा तुर्की ने सर्च ऑपरेशन के लिए नाइट विजन हेलिकॉप्टर के साथ रेस्क्यू टीम और गाड़ियां भी भेजी हैं.

इराक ने कही ये बात

हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए ईराक की सरकार ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने आंतरिक मंत्रालय रेड क्रिसेंट और अन्य संबंधित निकायों को खोज अभियान में पड़ोसी ईरान को मदद की पेशकश करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement