Advertisement

ताइवान संकट पर आया भारत का बयान, चीन को दिया यह मैसेज

चीन-ताइवान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है. इसके अलावा मंत्रालय ने हाल ही में मनदीप कौर सुसाइड मामले में भी दुःख जताया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

ताइवान और चीन के बीच चल रहा तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारे क्षेत्र में 21 चीनी सैन्य विमानों और 6 चीनी नौसैनिक जहाज मंडरा रहे हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि हमारे क्षेत्र में चीन के 6 PLAN जहाज और 21 PLA विमानों का पता लगाया गया है. इसी बीच इस मामले में भारत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि भारत हाल के घटनाक्रम से चिंतित है. ऐसे में हम सभी से संयम बरतने के लिए कहते हैं. वहीं दूसरी तरफ मनदीप कौर की आत्महत्या पर भी विदेश मंत्रालय ने दुख जताया है.

मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. हमारा स्थानीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और परिवार के संपर्क में है. इसके अलावा अमेरिकी संघीय सरकार के साथ भी हम संपर्क में हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. हम गहन जांच की दिशा में काम करते रहेंगे.

इसके अलावा रूस तेल संबंधित मामलों पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि एनर्जी सिक्योरिटी को देखते हुए ही हम तेल की खरीद पर अपने निर्णय तय करेंगे. वहीं नाटो के साथ भी हमारी कई स्तर पर चर्चा चल रही है. 

Advertisement

बता दें कि अड़ियल चीन के हर हमले का जवाब देने के लिए ताइवान ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी हमले से खुद की रक्षा करने के लिए ताइवान ने भी युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. ताइवान की आठवीं सेना कोर के प्रवक्ता लू वोई-जे ने पुष्टि की है कि पिंगटुंग के दक्षिणी काउंटी में तोपखाने और हथियारों का युद्धाभ्यास शुरू हो गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement