Advertisement

चीन के दावे 'हास्यास्पद', विदेश मंत्री जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश को बताया- भारत का नैचुरल पार्ट

अरुणाचल प्रदेश पर चीन लगातार अपने दावे को दोहराता है. भारतीय नेताओं के दौरे का विरोध करता है. विदेश मंत्री सिंगापुर में थे, जहां उन्होंने चीन के दावों को 'हास्यास्पद' बताया और प्रदेश को भारत का 'नैचुरल पार्ट' बताया. उन्होंने पाकिस्तान पर भी टिप्पणी की.

एस जयशंकर (PTI) एस जयशंकर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनों के विदेश दौरे पर हैं. वह सिंगापुर भी पहुंचे. यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि प्रदेश 'भारत का नैचुरल पार्ट' है. जयशंकर ने पाकिस्तान पर भी टिप्पणी की और कहा कि 'पाकिस्तान आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, भारत अब इस खतरे को नजरअंदाज नहीं करेगा.'

Advertisement

भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का चीन लगातार विरोध करता रहा है. विदेश मंत्री ने कहा, "यह कोई नया मुद्दा नहीं है. चीन दावा करता है, अपने दावे को दोहराता है. ये दावे से शुरू में भी हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद हैं." जयशंकर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में यह बातें कही. यह यूनिवर्सिटी साउथ-एशिया के अध्ययन पर खास नजर रखती है.

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में PM मोदी के दौरे से झल्लाया चीन... जानें इसे 'जंगनान' बताकर क्यों कब्जाना चाहता है ड्रैगन

अरुणाचल "भारत का नैचुरल पार्ट" 

तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को सिंगापुर पहुंचे जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि अरुणाचल प्रदेश "भारत का नैचुरल पार्ट" है. अरुणाचल प्रदेश पर चीनी दावे को लेकर जयशंकर का बयान तब आया है जब विदेश मंत्रालय ने उसके दावे को निराधार बताते हुए पहले ही खारिज कर दिया. चीन ने पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे का विरोध किया था.

Advertisement

हर कोई चाहता है एक 'स्थिर पड़ोस'

पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "हर देश एक स्थिर पड़ोस चाहता है... और कुछ नहीं. हालांकि, दुर्भाग्य से, भारत के साथ ऐसा नहीं है.' विदेश मंत्री ने एक बार फिर 'पाकिस्तान के भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित' करने का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर की.

यह भी पढ़ें: क्या है इनर लाइन परमिट जिस कारण अरुणाचल, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर के ट्राइबल इलाकों में नहीं लागू होगा CAA

पाकिस्तान को जयशंकर का संदेश

विदेश मंत्री ने कहा, "आप ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को नहीं छिपाता है कि वे आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं?" उन्होंने कहा, "हमें (खतरे) से निपटने का एक तरीका ढूंढना होगा, जिससे समस्या से बचा जा सके." जयशंकर ने पाकिस्तान की नई सरकार को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत अब "आतंकवादियों को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement