Advertisement

लेबर पार्टी ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की, भारत ने की आलोचना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने लेबर पार्टी के कदम को वोट बैंक साधने वाला बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधियों से बातचीत करने का कोई सवाल नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फाइल फोटो) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

  • भारत ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की
  • 'लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधियों से बातचीत करने का सवाल नहीं'

भारत ने कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने लेबर पार्टी के कदम को वोट बैंक हितों को साधने वाला बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधियों से बातचीत करने का कोई सवाल नहीं है.

Advertisement

बता दें कि बुधवार को लेबर पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में कश्मीर पर एक आपातकालीन प्रस्ताव पास किया गया था. प्रस्ताव पास करते हुए पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को क्षेत्र में जाने और उसके लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार की मांग करने के लिए कहा.

कश्मीर पर ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक रुख के विपरीत विपक्ष ने यह प्रस्ताव पास किया है. ब्रिटिश सरकार का रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है. बता दें कि भारत ये साफ कर चुका है कि कश्मीर उसका और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है. इसमें किसी के हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है.

वहीं पाकिस्तान भारत के इस कदम के बाद से बौखलाया हुआ है. वह कई देशों के सामने कश्मीर का मुद्दा उठा चुका है, लेकिन उस जगह से निराशा हाथ लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement