Advertisement

2025 में हज यात्रा पर जा सकेंगे 175,025 भारतीय, सऊदी अरब के साथ हुआ समझौता

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब के दौरे पर भारत के हज यात्रियों के लिए कोटा पॉलिसी पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, 2025 में 1,75,025 भारतीय हज तीर्थयात्रियों को इजाजत मिलेगी. दोनों देशों के बीच यह समझौता तीर्थयात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

किरेन रिजिजू और सऊदी के हज मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी के हज मंत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू पांच दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने इस साल की हज यात्रा को लेकर कोटा पॉलिसी पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत की तरफ से इस बार 175,025 लोग हज के लिए सऊदी अरब जा सकेंगे. यह कोटा पिछले साल अगस्त महीने में फाइनल हो गया था, जिसपर अब दोनों देशों के मंत्रियों ने हस्ताक्षर किए. सऊदी अरब हर साल हज कोटा में बदलाव करता है, और दुनियाभर के देशों के साथ इस पर समझौते करता है, जिसमें भारत भी एक है.

Advertisement

हालिया समझौता अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-राबिया के बीच जेद्दा में हुआ है. समझौते की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हज यात्रा के लिए एक "शानदार खबर" है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर हज अनुभव यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: UAE में हज यात्रा के नाम पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी, 44 वर्षीय भारतीय नागरिक गिरफ्तार

हज कोटे पर क्या बोले किरेन रिजिजू?

किरेन रिजिजू ने समझौते के संबंध में "एक्स" पर एक पोस्ट में बताया, "हज समझौता 2025 सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-राबिया के साथ हस्ताक्षर किया गया. भारत से 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय हुआ है. हम अपने सभी हज तीर्थयात्रियों को बेहतरीन सेवाएं मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

Advertisement

रिजिजू ने यह भी बताया कि उन्होंने डॉक्टर तौफीक बिन फवजान अल-राबिया के साथ बैठक के दौरान हज 2025 से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा की और भारतीय तीर्थयात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने पर विचार किया. इससे द्विपक्षीय संबंधों में भी मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें: माउंट अराफात पहुंचे लाखों लोग, मक्का में कैसे होती है हज यात्रा, देखिए तस्वीरें

अगस्त 2024 में तय हो गया था भारत का कोटा

पिछले महीने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में, रिजिजू ने बताया कि साल 2025 के लिए, कोटा हज कमिटी ऑफ इंडिया (HCoI) और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स (HGOs) के बीच 70:30 रेशियो में बंटवारा किया गया है. इस हज नीति-2025 को 5 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था, जिसमें भारत का कोटा 175,025 तय किया गया था. पीआईबी पर इस बारे में पूरी जानकारी साझा की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement