Advertisement

अब सऊदी अरब के रास्ते इजराइल तक का उड़ान भरेगी एयर इंडिया

भारत को खाड़ी क्षेत्र में बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब सऊदी अरब ने इजराइल जाने के लिए अपने एयरस्पेस एयर इंडिया की उड़ान के लिए खोल दिए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

एयर इंडिया अपने यात्रियों को अब सऊदी अरब के रास्ते इजराइल पहुंचा सकेगा क्योंकि उसे सऊदी अरब ने तेल अवीव तक की उड़ान के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है.

इसे भारत सरकार की कूटनीतिक स्तर पर बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. पहली बार सऊदी अरब ने अपने एयरस्पेस को किसी दूसरे देश के विमान को इजराइल तक के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी है. इस फैसले के बाद एयर इंडिया अब नई दिल्ली से सीधे इजराइल के लिए उड़ान भर सकेगी. ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय विमान सीधे इजराइल के लिए उड़ान भरेगी.

Advertisement

इजरायली अखबार हारेत्ज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की, हालांकि इस पर एयर इंडिया या फिर भारतीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. एयर इंडिया इस पर अभी सामने आकर बोलने से बच रहा है.

भारत की सरकारी एयरलाइन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमने उड्डयन महानिदेशालय से सप्ताह में तीन बार दिल्ली से तेल अवीव के बीच उड़ान की अनुमति मांगी थी. हमने मार्च से इन उड़ानों की अनुमति मांगी थी, जिसका अभी इंतजार है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, अभी हमें तेल अवीव के बेन गुरियन और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान के लिए स्लॉट का भी इंतजार है.

ज्यादातर अरब और मुस्लिम देश इजरायल को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता नहीं देते हैं. यही कारण है कि इजरायल के लिए जाने वाली उड़ानों को ये देश अपने एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार करते रहे हैं.

Advertisement

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब इजरायल के लिए उड़ान भरना काफी आसान हो जाएगा. सऊदी अरब के आसमान से गुजरने वाले विमान दिल्ली से अहमदाबाद, मस्कट, सऊदी अरब से होते हुए सीधे इजरायल पहुंच सकेंगे. इससे तेल अवीव का रूट करीब ढाई घंटे कम हो जाएगा और ईंधन की भी बचत होगी.

एयर इंडिया की योजना है कि नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ान हफ्ते में 3 बार भरी जाए, अगर ऐसी अनुमति मिलती है तो वे 250 यात्रियों की क्षमता वाली ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट्स को उड़ान के लिए लगाया जाएगा. एयर इंडिया अगले महीने से इसकी शुरुआत करने की योजना बना रहा है.

अभी तक इजराइली विमान सेवा ईआई अपने यहां के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए सीधे उड़ान भरती है. इस सफर में 7 घंटे लगते हैं क्योंकि सफर का ज्यादातर वक्त समुद्र के ऊपर गुजरता है.

इजरायली अखबार हारेत्ज ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखता है कि यह फैसला क्षेत्र में भारत की बढ़ती महत्ता को दिखाता है.

एक दिन पहले ही इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने एयर इंडिया को नई दिल्ली से तेल अवीव की हवाई सेवा शुरू करने के लिए 7,50,000 यूरो की मदद देने का ऐलान किया. अगले महीने से इसकी शुरुआत होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement