Advertisement

ज्यादा घंटे काम करना क्यों जरूरी है? भारतीय मूल के इस अमेरिकी कारोबारी ने समझाया

इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे से ज्यादा लंबे समय तक काम करने वाले बयान पर बवाल हो गया था. इसी तरह की बात अब भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी नीरज शाह ने भी कही है. उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए ज्यादा लंबे समय तक काम करना जरूरी है.

नीरज शाह नीरज शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीयों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए, ताकि भारत तेजी से तरक्की करे. उनके इस बयान पर काफी बवाल खड़ा हो गया था. नारायणमूर्ति की तरह ही अब भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी ने भी ज्यादा देर तक काम करने की वकालत की है.

ऑनलइन फर्नीचर कंपनी Wayfair के सीईओ नीरज शाह ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को ज्यादा घंटों तक काम करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ज्यादा घंटों तक काम करने से शरमाना नहीं चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि आलसपन कामयाबी की सीढ़ी है, इस बात के कोई सबूत नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ज्यादा घंटों तक काम करें, वर्क और लाइफ को बैलेंस करिए, इसमें कोई शरमाने वाली बात नहीं है.'

अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में शाह ने कहा, 'कामयाबी कड़ी मेहनत मांगती है. मेरा मानना है कि महात्वाकांक्षी व्यक्ति होने के नाते हममें से ज्यादातर लोग खुद को सफल देखना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा कि 'मेरे बारे में बहुत सी बातें कही जाती हैं, जो मुझे निराश करती हैं. मेरे बारे में मैंने हाल ही में सुना है कि 'नीरज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हमें देर तक काम करना चाहिए', मैं बता दूं कि ये हास्यास्पद रूप से झूठ है.'

शाह ने कहा, 'कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत जरूरत है और काम पूरा करने का एक अहम हिस्सा है. हर कोई अच्छा जीवन जीने का हकदार है. हर कोई इसे अपने तरीके से मैनेज करता है. महत्वाकांक्षी लोग वर्क और लाइफ में सही तरीके से बैलेंस करने के तरीके ढूंढते हैं.'

Advertisement

ईमेल के आखिर में शाह ने कहा कि वेफेयर कर्मचारियों को स्मार्ट होना चाहिए और अगर वो कुछ बेमतलब की बातें सुनते हैं तो उन्हें उस पर सवाल उठाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement