Advertisement

अमेरिका में इस भारतवंशी के सिर पर सजा ये ताज... 25 स्टेट्स के 56 कैंडिडेट्स को दी मात

मिस इंडिया यूएसए 2023 का खिताब जीतने के बाद रिजुल मैनी ने कहा कि मैं यह खिताब जीतकर बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं. मेरे माता-पिता और परिवार के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता.

रिजुल मैनी रिजुल मैनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 AM IST

भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा रिजुल मैनी (Rijul Maini) मिस इंडिया यूएसए 2023 का खिताब जीतने में कामयाब रही हैं. न्यूजर्सी में इस सालाना ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतकर रिजुल सुर्खियों में बनी हुई हैं.

मिस इंडिया यूएसए 2023 के 41वें संस्करण में अमेरिका के 25 से ज्यादा राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. यह कॉन्टेस्ट मूल रूप से भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों के लिए ही हैं. और इसे भारत के बाहर लंबे समय तक चलने वाली प्रतियोगतिा के तौर पर देखा जाता है.

Advertisement

इस जीत के बाद रिजुल ने कहा कि मैं मिस इंडिया यूएसए 2023 का खिताब जीतकर बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हैं. मेरे माता-पिता और परिवार के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता. मिशिगन पेजेंट के डायरेक्टर्स और मेरे दोस्तों ने हर कदम पर मेरा साथ दिया.

इसके अलावा मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार ने मिसेज इंडिया यूएसए और पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता.

आयोजकों का कहना है कि अमेरिका के 25 से अधिक राज्यों के 57 उम्मीदवारों ने तीन अलग-अलग ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. ये तीन ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए हैं. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की शुरुआत न्यूयॉर्क स्थित भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के बैनर तले की थी.

Advertisement

वर्ल्डवाइड पेजेंट्स के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा कि मैं इतने सालों से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए दुनियाभर के भारतीय समुदाय का बहुत आभारी हूं.

कौन है रिजुल मैनी?

रिजुल मैनी 24 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी मेडिकल छात्रा हैं. वह अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. रिजुल सर्जन बनना चाहती हैं और उनमें महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बनने की चाह हैं. वह कई तरह के सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों से भी जुड़ी हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement