Advertisement

भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य बने NIH के निदेशक, मेडिकल साइंस में इनोवेश को देंगे बढ़ावा

जय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर हैं, नेशनल ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक्स रिसर्च में एक रिसर्चर एसोसिएट हैं और स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकनॉमिक पॉलिसी रिसर्च, स्टैनफोर्ड फ्रीमैन स्पोगली इंस्टीट्यूट और हूवर इंस्टीट्यूशन में एक वरिष्ठ फेलो हैं. वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग को निर्देशित करते हैं.

Photo: X/Jay Bhattacharya Photo: X/Jay Bhattacharya
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान और वित्तपोषण संस्थाओं में से एक NIH के निदेशक पद के लिए अमेरिकी सीनेट ने 53-47 वोटों से उनके नाम की पुष्टि की. यह जानकारी अमेरिकी सीनेट की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई.

कौन हैं जय भट्टाचार्य?

Advertisement

जय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्थ पॉलिसी के प्रोफेसर हैं, नेशनल ब्यूरो ऑफ इकनॉमिक्स रिसर्च में एक रिसर्चर एसोसिएट हैं और स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकनॉमिक पॉलिसी रिसर्च, स्टैनफोर्ड फ्रीमैन स्पोगली इंस्टीट्यूट और हूवर इंस्टीट्यूशन में एक वरिष्ठ फेलो हैं. वह स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग को निर्देशित करते हैं.

उन्होंने चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति पर महत्वपूर्ण शोध किए हैं. भट्टाचार्य ने COVID-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य नीतियों पर अपने विश्लेषण और वैकल्पिक रणनीतियों के लिए वैश्विक स्तर पर चर्चा बटोरी थी. उनकी रिसर्च कमजोर आबादी के हेल्थ और कल्याण पर फोकस है, जिसमें सरकारी कार्यक्रमों, बायो मेडिकल इनोवेशन और इकोनॉमिक्स की भूमिका पर जोर दिया गया है. 

मेडिकल साइंस में इनोवेश को देंगे बढ़ावा

वह अक्टूबर 2020 में प्रस्तावित लॉकडाउन के एक विकल्प के रूप में 'ग्रेट बेंटेन' घोषणा के एक सह-लेखक हैं. उनके सहकर्मी-समीक्षा अनुसंधान को अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, कानूनी, चिकित्सा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नीति पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया है.

Advertisement

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका स्वास्थ्य क्षेत्र में नए शोध और नीतिगत सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है. NIH के निदेशक के रूप में वे अब अमेरिका की स्वास्थ्य अनुसंधान रणनीतियों का नेतृत्व करेंगे और मेडिकल साइंस में इनोवेश को बढ़ावा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement