Advertisement

अमेरिका में हिंदुओं को कैसे टारगेट कर रहे खालिस्तानी... US में रहने वाले भारतीयों ने FBI-पुलिस को बताया

अमेरिका में बसे भारतीय और भारतवंशियों ने चिंता जताई है कि अमेरिकी सरजमीं से एंटी इंडिया एक्टिविटीज को अंजाम दिया जा रहा है और एफबीआई-पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं ने एफबीआई और पुलिस के साथ मीटिंग में बताया कि खालिस्तानी खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

अमेरिका में बढ़ती एंटी-इंडिया एक्टिविटीज पर भारतीयों ने चिंता जताई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) अमेरिका में बढ़ती एंटी-इंडिया एक्टिविटीज पर भारतीयों ने चिंता जताई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

अमेरिकी सरजमीं का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. इसे लेकर भारतीय-अमेरिकियों ने चिंता जताई है. भारतीय-अमेरिकियों ने जस्टिस डिपार्टमेंट, एफबीआई और पुलिस के साथ एक मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अमेरिका की धरती से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.

इस मीटिंग में मौजूद कई भारतीय-अमेरिकियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि अमेरिका में जांच एजेंसियां भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Advertisement

दरअसल, हाल ही में अमेरिका में हिंदू और जैन मंदिरों पर हमले बढ़ गए हैं. इसे लेकर ही भारतीय समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बैठक आयोजित की थी. इसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों ने हिस्सा लिया था.

इस मीटिंग में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से विंसेंट प्लायर और हरप्रीत सिंह के साथ-साथ एफबीआई और पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

इस बैठक के बाद भारतीय-अमेरिकियों ने कहा कि मंदिरों पर अचानक हमले बढ़ गए हैं, जिस कारण यहां रहे भारतीय और भारतवंशी डर में हैं. उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक स्कूलों और भारतीयों की दुकानों के बाहर ट्रक खड़ा कर डराने की कोशिश करते हैं.

मीटिंग के दौरान भारतीय-अमेरिकियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि एफबीआई और पुलिस जैसी एजेंसियां ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास को जलाने की कोशिश की थी और राजनयिकों को खुलेआम धमकी दी थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अमेरिका में खालिस्तान आंदोलन के बारे में जानकारी नहीं है. एफबीआई और पुलिस अधिकारियों ने ये भी कहा कि संसाधनों और फंड की कमी के कारण वो एक्शन नहीं ले पा रहे हैं. 

अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि कई महिनों से मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं, तोड़फोड़ की जा रही है और दीवारों पर नफरती बातें लिखी जा रहीं हैं.

सिख नेता सुक्खी चहल ने बताया कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के खालिस्तानी समर्थक मंदिरों, स्कूलों और दुकानों को टारगेट कर रहे हैं. सिख फॉर जस्टिस वही संगठन है, जिसकी स्थापना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने की थी.

उन्होंने पन्नू की ओर से बार-बार जारी किए जा रहे भड़काऊ और धमकी भरे भाषणों के खिलाफ एक्शन की भी मांग की, जो सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश करते हैं.

इस मीटिंग में जस्टिस डिपार्मेंट ने एक वर्किंग ग्रुप बनाने का वादा किया है, जो धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के उपायों पर काम करेगा. इस वर्किंग ग्रुप में भारतीय समुदाय से जुड़े कई लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

भारतीय समुदाय के नेताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि पुलिस इस बढ़ते डर को दूर करने और अमेरिका में चल रही भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने में ज्यादा मदद नहीं कर रही है.

Advertisement

इस बैठक में शामिल एक भारतवंशी ने एफबीआई को बताया कि खालिस्तान समर्थक खुलेआम एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं, खालिस्तानी हिंदुओं को टारगेट करने वाले मैसेज बैनर पर लिखकर घूमते हैं. वहीं, एफबीआई ने कहा कि उन्हें खालिस्तानियों की गतिविधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement