Advertisement

भारतवंशी महिला ने स्पाइसर पर दागा सवाल, क्या आपने कभी‘देशद्रोह’किया

यह घटना एक स्थानीय एप्पल स्टोर की है, जब भारतवंशी श्री चौहान ने स्पाइसर को देखा और उनसे सवाल पूछने लगी. महिला ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले में प्रतिक्रिया देते हुए स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र देश है और लोग अपनी मर्जी से जो करना चाहें, उन्हें वह करने का अधिकार है. श्री चौहान के मुताबिक वह स्टोर में आईफोन ठीक करवाने गई थीं। तभी वहां उन्हें स्पाइसर मिल गए.

भारतीय मूल की अमेरिकी श्री चौहान भारतीय मूल की अमेरिकी श्री चौहान
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला ने व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर पर अमेरिका को तबाह करने का आरोप लगाते हुए तीखे सवाल दागे. महिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी जमकर निशाना साधा.

यह घटना एक स्थानीय एप्पल स्टोर की है, जब भारतवंशी श्री चौहान ने स्पाइसर को देखा और उनसे सवाल पूछने लगी. महिला ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामले में प्रतिक्रिया देते हुए स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका एक स्वतंत्र देश है और लोग अपनी मर्जी से जो करना चाहें, उन्हें वह करने का अधिकार है. श्री चौहान के मुताबिक वह स्टोर में आईफोन ठीक करवाने गई थीं। तभी वहां उन्हें स्पाइसर मिल गए.

Advertisement

श्री चौहान ने मीडियम डॉट कॉम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझे महसूस हुआ कि आम तौर पर स्पाइसर को दी जाने वाली सुरक्षाओं के बिना आज जवाब पाने का यह कितना बड़ा अवसर है. वास्तव में मैं बहुत घबराई हुई थी और ठोस सवाल पूछना चाहती थी, लेकिन ऐसा करने का समय ही नहीं था.’’

भारतवंशी महिला ने स्पाइसर से पूछा, ‘‘क्या आपने रूस की मदद की है? क्या आपने राष्ट्रपति की तरह, कभी देशद्रोह भी किया है? आप मुझे रूस के बारे में क्या बता सकते हैं? और सीन, आप अपने देश को तबाह करने के बारे में क्या सोचते हैं?’’श्री चौहान ने कहा कि वह करीब एक दशक से वाशिंगटन में रह रही हैं और इस दौरान वह सार्वजनिक स्थलों पर कई अति विशिष्ट लोगों से मिली हैं, लेकिन कभी उनसे बात नहीं की।

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement