Advertisement

UAE में सबसे कम उम्र में भारतीय बच्चे ने कैंसर रोगियों को डोनेट किये बाल

कैंसर रोगियों के लिये यूएई में रहने वाले भारतीय परिवार के दो वर्ष 10 महीने के बच्चे ने अपने बाल कैंसर रोगियों के लिये दान किये हैं. छोटी उम्र में इस तरह की भावना रखने वाले बच्चे की खूब चर्चा हो रही है. दान देने की प्रेरणा इस बच्चे को अपनी बहन से मिली.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  •  बहन से मिली हेयर डोनेट करने की प्रेरणा
  • यूएई में कैंसर रोगियों के लिये चल रहा अभियान 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कैंसर रोगियों के लिये अपने बाल दान करने वाले दो वर्ष 10 महीने के भारतीय बच्चे तक्ष जैन की खूब चर्चा हो रही है. यहां पर वह सबसे कम उम्र में कैंसर रोगियों का हेयर डोनर बन गया है. तक्ष के परिवार ने बताया कि दान की ये प्रेरणा तक्ष जैन को उसकी बहन से मिली. 

तक्ष जैन की मां नेहा जैन बताया कि बालों को दान करने के लिये पहले उसने बालों की ग्रोथ को बढ़ाया. नेहा जैन ने बताया कि उनकी बेटी भी 2019 में अपने हेयर डोनेट कर चुकी है. गल्फ न्यूज के अनुसार तक्ष जैन की उम्र दो साल 10 महीने है. वह फ्रेंड्स ऑफ कैंसर पेशेंट्स (एफओसीपी)  हेयर डोनेशन कैंपेन में शामिल होने वाला सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक है. 

Advertisement

तक्ष जैन की मां नेहा जैन ने बताया कि जब बेटी के द्वारा हेयर डोनेट की बात घर में होती थी, तो ये बातें तक्ष भी सुनता था. इन बातों को सुनकर तक्ष के मन में भी कैंसर रोगियों के लिये बाल देने के भाव उठे. उसने मुझे इस बारे में बताया, जिसके बाद तक्ष ने अपने बाल बढ़ाना शुरू कर दिये. 

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एफओसीपी द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में हेयर डोनेशन अभियान शुरू किया गया. इस अभियान में यूएई के सात स्कूल हिस्सा बने हैं. एफओसीपी 1999 में स्थापित एक गैर लाभकारी छात्र संगठन है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement