Advertisement

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के बाहर मुठभेड़ जारी, दो बंदूकधारी ढेर

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर रविवार रात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. हमलावरों की कुल संख्या चार बताई जा रही है.

मजार-ए-शरीफ में हुआ हमला मजार-ए-शरीफ में हुआ हमला
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पंजाब के पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के बाद अब अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की इमारत पर हमले की कोशि‍श की गई है. मजार-ए-शरीफ में इंडियन काउंसुलेट में कुछ बंदूकधारी दाखिल हुए हैं. सुरक्षाबलों से बंदूकधारियों की मुठभेड़ अभी जारी है, जबकि दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह हमला भारतीय दूतावास की बजाय निकट ही स्थि‍त एक इमारत को केंद्र में रखकर किया गया, जो अफगान राजनीतिज्ञ नूरुल्लाह सादत की है और USAID को लीज पर दी हुई है. बताया जाता है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत पर रविवार रात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. हमलावरों की कुल संख्या चार बताई जा रही है. अफगान स्पेशल फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दूतावास के पास धमाके और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं.

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि दूतावास में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. मौके पर आईटीबीपी के 40-45 जवान तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement