Advertisement

अमेरिका में मृत मिला भारतीय कपल, बालकनी में बेटी को रोते देख पहुंचे पड़ोसी

बालाजी भारत रुद्रवार और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार बुधवार को न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए. उनके पड़ोसियों ने बच्ची को रोते हुए देखा और तब जाकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची.

न्यूजर्सी में मृत मिला भारतीय दंपति (सांकेतिक फोटो) न्यूजर्सी में मृत मिला भारतीय दंपति (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • महाराष्ट्र के आईटी पेशेवर की गई जान
  • बालकनी में बैठ रो रही थी दंपत्ति की बेटी
  • मौत के कारणों का पता नहीं चला-परिवार

भारत का रहने वाला एक दंपत्ति अमेरिका में अपने घर में मृत पाया गया. पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद उनकी मौत का पता चला. ये न्यू जर्सी में उत्तरी अर्लिंग्टन बोरो के रिवरव्यू गार्डन कॉम्प्लेक्स की घटना है. इस कॉम्पलेक्स में फिलहाल 15,000 से अधिक लोग रहते हैं.  

कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय दंपत्ति की मौत चाकू घोंपने से हुई है. हालांकि परिवार का कहना है कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिवार के सूत्रों ने बताया कि 32 साल के बालाजी भारत रुद्रवार और उनकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार बुधवार को न्यूजर्सी में अपने घर में मृत पाए गए. उनके पड़ोसियों ने बच्ची को रोते हुए देखा और तब जाकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस उनके घर पहुंची. 

Advertisement

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक बालाजी के पिता भारत रुद्रवार ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को उन्हें इस घटना की जानकारी दी. मौत कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकी पुलिस इस बारे में कुछ बता पाने में सक्षम होगी. पुलिस ने रिपोर्ट शेयर करने की बात कही है.

भारत रुद्रवार ने बताया कि उनकी बहू सात माह की गर्भवती थी. उन्होंने बताया, 'हम उनके घर गए थे और फिर से अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे. मुझे मौत के पीछे की वजह नहीं पता है. वे खुश थे और उनके पड़ोसी भी अच्छे थे.' उनका कहना है कि अमेरिकी अफसरों ने उन्हें बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शवों को भारत पहुंचने में कम से आठ से 10 दिन का वक्त लगेगा.

Advertisement

भारत रुद्रवार ने बताय कि फिलहाल उनकी पोती अब उनके बेटे के एक दोस्त के पास है. उनके बेटे के स्थानीय भारतीय समुदाय में कई दोस्त थे. बताया जा रहा है कि न्यूजर्सी में भारतीय लोगों की आबादी 60 फीसदी से अधिक है. महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबाजोगई के आईटी पेशेवर बालाजी रुद्रवार अगस्त 2015 में अपनी पत्नी के साथ अमेरिका गए थे. उनकी दिसंबर 2014 में शादी हुई थी. उनके पिता एक कारोबारी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement