Advertisement

सुषमा स्वराज का ट्वीट- म्यूनिख में घायल भारतीय की मौत, दूतावास करेगा बच्चों की देखरेख

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी ने भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया. इसमें पुरुष की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी ने भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया. इसमें पुरुष की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हैं.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय दंपति प्रशांत और स्मिता बसारूर पर म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. दुर्भाग्यवश प्रशांत की मौत हो गई. स्मिता की हालत स्थिर है. हम प्रशांत के भाई की जर्मनी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवादनाएं.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने म्यूनिख में भारतीय दूतावास से दंपति के दो बच्चों की देखरेख करने को कहा है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

क्या है मामला

जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे भारतीय दंपति के साथ उनके ही अपार्टमेंट पर रहने वाले एक व्यक्ति से बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने दंपति पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले के दौरान प्रशांत के सिर पर चाकुओं से कई वार किए गए. दंपति की चीख-पुकार सुनकर उसी परिसर में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस दंपति को पिछले साल ही जर्मन की नागरिकता मिली थी.

सुषमा बोलीं- भारतीय नागरिकों के हितों की कर रही हूं चौकीदारी

Advertisement

इस बीच सुषमा स्वराज से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि भाजपा की ‘सबसे संवेदनशील नेता’ ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा तो उनका कहना था कि क्योंकि मैं विदेश में भारत और भारतीय नागरिकों के हितों की चौकीदारी कर रही हूं. सुषमा स्वराज ट्विवटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और कई बार उन्होंने ट्विट करने वालों की मदद की है. उन्होंने कई बार खुद ट्विट करके कई महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की हैं. म्यूनिख में भारतीय दंपति पर हमले की जानकारी भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ही दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement