Advertisement

'सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें', इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

इससे पहले 29 जुलाई को लेबनान में भारतीय दूतावास ने तब देश में भारतीय नागरिकों के लिए एक एजवाइजरी जारी की थी, जब इजरायली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़क उठी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई को संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनानी आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल के एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बच्चे और किशोर मारे गए.

इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है (फाइल फोटो) इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

हमास चीफ हानिया और हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की मौत के बाद इजरायल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और मिशन के संपर्क में रहने की सलाह दी है. दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी किया है, ताकि यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि कितने भारतीय इजरायल में रह रहे हैं.

Advertisement

भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहने की सलाह दी जाती है. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. आपातकालीन स्थिति में, कृपया निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर दूतावास की 24x7 हेल्पलाइन से संपर्क करें: +972543278392 या +972547520711.”

दूतावास ने सभी भारतीयों के लिए पंजीकरण फॉर्म साझा किया है, ताकि वे पंजीकरण कर सकें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर सकें. 

29 जून को लेबनान के लिए जारी की गई थी एडवाइजरी

बता दें कि इससे पहले 29 जुलाई को लेबनान में भारतीय दूतावास ने तब देश में भारतीय नागरिकों के लिए एक एजवाइजरी जारी की थी, जब इजरायली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़क उठी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई को संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनानी आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल के एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बच्चे और किशोर मारे गए.

Advertisement

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध तेज

गौरतलब है कि इजराइल और हमास सहित विभिन्न समूहों के बीच संघर्ष के बीच मध्य पूर्व में तनाव अभी भी उच्च बना हुआ है. पिछले साल 8 अक्टूबर से इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़की हुई है. हाल का रॉकेट हमला इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से देश की उत्तरी सीमा पर इजराइली लक्ष्य पर यह सबसे घातक हमला था. इस हमले ने एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement