Advertisement

अलकायदा की मदद करने वाले भारतीय इंजीनियर को अमेरिका में 27 साल कैद

याह्या फारूख मोहम्मद को जुलाई में आतंकियों को साजो सामान और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराने, उन्हें गुप्त रखने और हिंसा की वकालत करने का दोषी पाया गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

अमेरिका में अलकायदा नेता अनवर अल-अवलाकी की मदद करने के आरोप में 39 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा सुनाई गई है. इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिए फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है.

आतंकियों की मदद करने का आरोप

याह्या फारूख मोहम्मद को जुलाई में आतंकियों को साजो सामान और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराने, उन्हें गुप्त रखने और हिंसा की वकालत करने का दोषी पाया गया.

Advertisement

जज को मारने की साजिश

अभियोजक ने कहा कि आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद पर जेल के अंदर से उसके मामलों की सुनवाई कर रहे अमेरिकी जिला न्यायाधीश जैक जाउहरी की हत्या की साजिश रचने को लेकर मुकदमा चलाया गया.

न्यायपालिका को चुनौती

अमेरिकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने एक बयान में कहा, ‘उसने हमारे नागरिकों, एक न्यायाधीश और स्वतंत्र न्यायपालिका की सुरक्षा को चुनौती दी. अब उसे जवाबदेह बनाया जा रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement