Advertisement

भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया का पाकिस्तान में ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द

भारतीय उच्चायुक्त का कार्यक्रम क्यों रद्द हुआ, अभी कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन यह घटना क्या भारत-पाक संबंधों में आई नई खटास की ओर इशारा तो नहीं है?

अजय बिसारिया की फाइल फोटो (आज तक आर्काइव) अजय बिसारिया की फाइल फोटो (आज तक आर्काइव)
रविकांत सिंह/गीता मोहन
  • इस्लामाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया का एक कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया. सिविल सर्विस एकेडमी की ओर से पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम में बिसारिया को लेक्चर देना था, लेकिन बिना कोई कारण बताए इसे रद्द कर दिया गया.

पाकिस्तान के सिविल सर्विसेज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने उच्चायुक्त बिसारिया को एक खत लिखकर खेद जताया है. खत में कहा गया है कि कुछ 'रुकावटों' के चलते भारतीय राजदूत का संबोधन आयोजित नहीं किया जा सकेगा.

Advertisement

बिसारिया पिछले महीने अचानक पाकिस्तान से वापस भारत लौट आए थे. वे पाकिस्तान से अटारी-बाघा सड़क मार्ग से अमृतसर पहुंचे और वहां से दिल्ली आ गए थे. ऐसा सुनने में आया था कि उच्चायुक्त अजय बिसारिया पाकिस्तान में नई बनी इमरान खान की सरकार और वहां के लोगों के बदलते रुख के बारे केंद्र सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी रिपोर्ट दी.

सूत्रों का कहना है कि बिसारिया का कार्यक्रम रद्द करने के पीछे वजह क्या रही, अभी नहीं बताया गया है. सिविल सर्विस एकेडमी पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में दाखिल हुए नए लोगों को प्रशिक्षण देने का काम करती है. इस संस्था का पूरा नाम पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एकेडमी है.

गौरतलब है कि पिछले महीने अजय बिसारिया सहित कई भारतीय राजनियकों को प्रतिष्ठ‍ित इस्लामाबाद क्लब की सदस्यता दी गई थी. बिसारिया ने इस्लामाबाद में तैनाती मिलने पर इस क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था. नवंबर 2017 में उन्हें पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त बनाया गया था. पदभार संभालने के बाद दिसंबर में उन्होंने इस एलीट क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दे दिया था लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी क्लब की ओर से न तो उनके आवेदन पर कोई विचार किया गया और न ही कोई जवाब दिया गया था. बाद में यह मामला सुलझ गया.

Advertisement

इससे दोनों देशों के बीच बढ़ती दूरियां कुछ घटती दिख रही थीं लेकिन बिसारिया का ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द होना संबंधों में फिर खटास की ओर इशारा करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement