Advertisement

ट्रंप के बाद US कांग्रेस अध्यक्ष ने की भारतीय नागरिक के कत्ल की निंदा

रयान ने वॉशिंगटन में भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के बाद श्रीनिवास कुचीबोतला पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. रयान का कहना था कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते लोकतंत्र और आजादी के साझा मूल्यों पर आधारित हैं. बैठक में अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद थे.

US कांग्रेस के अध्यक्ष से मुलाकात करते विदेश सचिव एस जयशंकर US कांग्रेस के अध्यक्ष से मुलाकात करते विदेश सचिव एस जयशंकर
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब अमेरिकी संसद के अध्यक्ष पॉल रयान ने भी कंसास में भारतीय इंजीनियर के कत्ल पर दुख जताया है. रयान ने वॉशिंगटन में भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के बाद श्रीनिवास कुचीबोतला पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. रयान का कहना था कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते लोकतंत्र और आजादी के साझा मूल्यों पर आधारित हैं. बैठक में अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना भी मौजूद थे. बुधवार को अमेरिकी संसद को अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने भी श्रीनिवास की हत्या की आलोचना की थी.

Advertisement

अमेरिकी एनएसए से मीटिंग
रयान के साथ बैठक से पहले एस जयशंकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एच. आर. मैक्मास्टर से भी मिले थे. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों में रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. मीटिंग में आतंकवाद को रोकने के उपायों पर भी चर्चा हुई. जनवरी में नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने का संकल्प दोहराया था.

4 दिनों के दौरे पर जयशंकर
विदेश सचिव एस जयशंकर मंगलवार से 4 दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं. ये दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब अमेरिका में राष्ट्रपति प्रशासन बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ट्रंप ने अभी कई अहम नियुक्तियां नहीं की हैं. जयशंकर के दौरे का मकसद ट्रंप प्रशासन को अमेरिकी वीजा नीति पर भारत के सरोकारों से वाकिफ करवाना है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने वीजा नीति को कठोर बनाने और एच1बी वीजा में कटौती का ऐलान किया है. अमेरिका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और रक्षा मुद्दे भी जयशंकर के एजेंडा में शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement