Advertisement

जसप्रीत बन गई जैनब... पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से निकाह के लिए भारतीय लड़की ने कबूला इस्लाम

अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से निकाह करने के लिए पंजाब की जसप्रीत कौर अब जैनब बन चुकी है. जैनब ने पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले अली अरसलना से निकाह किया है. पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, जसप्रीत और उसके माता-पिता भारतीय हैं लेकिन रहते जर्मनी में हैं.

अरसलान से निकाह करने से पहले जसप्रीत बन गई जैनब. (फोटो- ट्रिब्यून एक्सप्रेस) अरसलान से निकाह करने से पहले जसप्रीत बन गई जैनब. (फोटो- ट्रिब्यून एक्सप्रेस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

भारत के पंजाब की रहने वाली जसप्रीत कौर ने इस्लाम धर्म अपनाकर सियालकोट के एक युवक से निकाह कर लिया है. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, लुधियानी की रहने वाली जसप्रीत कौर ने निकाह से पहले अपना नाम बदलकर जैनब कर लिया. जामिया हनाफिया सियालकोट की ओर से जारी प्रमाणपत्र से जसप्रीत कौर की धर्म परिवर्तन की पुष्टि हुई है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत और अरसलान के बीच पहली मुलाकात पाकिस्तान में ही 16 जनवरी को हुई थी. जसप्रीत को पाकिस्तान ने धार्मिक यात्रा के लिए वीजा जारी किया है जो 15 अप्रैल तक मान्य है. जसप्रीत के पास म्यूनिख से जारी भारतीय पासपोर्ट है. जामिया हनीफिया सियालकोट के अधिकारियों का कहना है कि जसप्रीत और उसके माता-पिता भारतीय हैं लेकिन रहते जर्मनी में हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक, जसप्रीत कौर उन दो हजार से अधिक गैर-मुसलमानों में से एक है जिसने जामिया हनाफिया में इस्लाम धर्म अपनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत और अरसलान में जान-पहचान विदेश में हुई थी. जिसके बाद अरसलान ने जसप्रीत को पाकिस्तान बुलाया. जसप्रीत 16 जनवरी को धार्मिक यात्रा वीजा पर पाकिस्तान पहुंची. इसके बाद इस्लाम धर्म कबूल कर अरसलान से निकाह कर लिया.

राजस्थान की अंजू बनी थी फातिमा

राजस्थान की रहने वाली अंजू जुलाई 2023 में अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई थी. वहां उसने धर्म परिवर्तन कर फातिमा बन गई थी. उसने धर्म परिवर्तन कर अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था. 

अंजू फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से संपर्क में आई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. इसी दौरान अंजू नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी. 

Advertisement

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर 

इससे पहले पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर यूएई से नेपाल और नेपाल से भारत पहुंच गई थी. सीमा नोएडा के सचिन से मिलने के लिए आई थी. सीमा और सचिन के बीच दोस्ती 2020 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए हुई थी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement