Advertisement

आंध प्रदेश के रहने वाले युवक की अमेरिका में गोली लगने से मौत, फ्यूल स्टेशन पर हुई घटना

आंध प्रदेश के युवक की अमेरिका के ओहायो राज्य में गोली लगने से मौत हो गई. वह मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहा था और फ्यूल स्टेशन पर नौकरी किया करता था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मृतक साईश वीरा  (File Photo). मृतक साईश वीरा (File Photo).
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

अमेरिका के ओहायो राज्य में भारतीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. घटना गुरुवार दोपहर को हुई थी. युवक आंध प्रदेश का रहने वाला था और अमेरिका में रहकर मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रहा था. वह फ्यूल स्टेशन पर पार्ट टाइम जॉब भी किया करता था. घटना के वक्त भी वह अपने काम पर था. इसी दौरान उनसे गोली लगी थी. 

Advertisement

दरअसल, ओहायो के कोलंबस डिवीजन की पुलिस के मुताबिक, 24 साल का साईश वीरा मास्टर्स की पढ़ाई करता था. 20 अप्रैल की दोपहर 12.50 बजे पुलिस को डब्ल्यू. ब्रॉड स्ट्रीट के 1000 ब्लॉक में गोलीबारी (Shooting) की घटना की जानकारी मिली थी. 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पेट्रोल पंप पर पार्ट टाइम नौकरी करने वाले साईश वीरा को गोली लगी थी और उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक युवक भारत के आंध्र प्रदेश का रहने वाला था.

स्कूल में हुई थी गोलीबारी, 7 की हुई थी मौत

27 मार्च 2023 को भी अमेरिका में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें सात की मौत हो गई थी. टेनेसी राज्य के नैशविले में एक क्रिश्चियन स्कूल के अंदर 28 वर्षीय युवती बच्चों और लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते है.

Advertisement

पुलिस ने बताया था कि हमलावर लड़की ने साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था और गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी. यहां पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई. इस घटना में तीनों बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी. 

मास शूटिंग की दिल दहलाने वाली 5 घटनाएं

1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.

2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.

3. अमेरिका में 4 जुलाई को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.

4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.

Advertisement

5. सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement