Advertisement

सऊदी अरब: ट्विटर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी, भारतीय इंजीनियर को 10 साल की सजा

28 साल का युवक विष्णु इंजीनियर है और वह पिछले 6 साल से सऊदी में काम कर रहा था. सोशल मीडिया पर एक महिला से दोस्ती के बाद दोनों के बीच चैट हुई और इसी दौरान जब महिला ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर टिप्पणी की तो जवाब में विष्णु ने भी प्रोफेट मोहम्मद पर कमेंट किया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

सऊदी अरब में काम के लिए गए एक भारतीय युवक को 10 साल जेल की सजा दी गई है. इस युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई.

सजा पाने वाला युवक केरल के अलप्पुझा का है. हालांकि, यह मामला बीते साल जून महीने का है. अब युवक के पिता ने भारत सरकार और सांसद शशि थरूर से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement

ट्वीट करना पड़ा भारी

मीडिया रिपोर्ट्स में युवक विष्णु देव राधाकृष्णन के पिता राधाकृष्णन नायर ने दावा किया है कि उनका बेटा जून, 2018 से जेल में है. नायर को इस संबंध में दूतावास और की तरफ से जो पत्र प्राप्त हुआ है, उसमें बताया गया है कि विष्णु को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के चलते ईशनिंदा और सऊदी अरब के खिलाफ टिप्पणी के आरोप में यह सजा दी गई है.

क्या है पूरा मामला

विष्णु के पिता ने बताया कि उनका बेटा मैकेनिकल इंजीनियर है और बीते 6 साल से सऊदी अरब में प्लानिंग इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि ट्विटर पर विष्णु की दोस्ती ब्रिटेन की मुस्लिम महिला से हुई. इस दौरान दोनों के बीच मैसेज पर बातचीत होने लगी. राधाकृष्णन नायर का दावा है कि जब मुस्लिम महिला ने विष्णु से बातचीत में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की तो इसके जवाब में विष्णु ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कोई कमेंट कर दिया.

Advertisement

विष्णु के ये ट्वीट सर्वर में रिकॉर्ड हो गए, जिन्हें बाद में सऊदी पुलिस को भेजा गया. पुलिस ने जून 2018 में विष्णु को गिरफ्तार कर लिया. सितंबर में उसे 5 साल की सजा सुनाई गई और 1.5 लाख सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद इसी साल 24 जनवरी को विष्णु की सजा बढ़ाकर 10 साल कर दी गई.

विष्णु के पिता राधाकृष्णन नायर ने विदेश मंत्रालय से इस मसले पर मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि नायर 21 साल तक भारतीय एयरफोर्स में रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement