Advertisement

भारतीय मूल की इस लेखिका को मिल सकता है बुकर, पुरस्कार की संभावित सूची में शामिल हुआ डेब्यू उपन्यास

भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार की संभावित सूची में शामिल किया गया है. बुकर पुरस्कार के जजों ने इसकी प्रशंसा की है. वेस्टर्न लेन में गोपी नाम की एक 11 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के साथ उसके संबंध की कहानी है.

चेतना मारू के उपन्यास को बुकर प्राइज की सूची में मिली जगह चेतना मारू के उपन्यास को बुकर प्राइज की सूची में मिली जगह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

लंदन की भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार की सूची में जगह में मिली है. 2023 के लिए पुरस्कार की सूची मंगलवार को प्रकाशित हुई है. मारू के उपन्यास ने 13 पुस्तकों के बीच जगह बना ली है. केन्या में जन्मी मारू के उपन्यास में ब्रिटिश गुजराती परिवेश का संदर्भ लिया गया है. वहीं उन्होंने इस रचना में मानवीय भावनाओं को दर्शाने के लिए स्क्वैश के खेल का जिस तरीके से प्रयोग किया है, बुकर पुरस्कार के जजों ने इसकी प्रशंसा की है. वेस्टर्न लेन में गोपी नाम की एक 11 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के साथ उसके संबंध की कहानी है.  

Advertisement

चार डेब्यू उपन्यासों में से एक है पुस्तक
"स्क्वॉश के खेल को संदर्भ और रूपक के रूप में बड़े ही कौशल के साथ प्रयोग करने के साथ ‘वेस्टर्न लेन’ एक गहरायी भावनाओं भरी पुस्तक है. किताब,एक परिवार के शोक को सामने रखती है. 2023 बुकर पुरस्कार विजेता का ऐलान 26 नवंबर को लंदन में एक पुरस्कार समारोह में किया जाएगा. विजेता को 50,000 ब्रिटिश पाउंड और 1978 में बुकर पुरस्कार विजेता आयरिश-ब्रिटिश लेखिका आयरिस मर्डोक के नाम से एक पुरस्कार "आईरिस" मिलेगा.

'वेस्टर्न लेन' इस साल के "बुकर डोजन" के एक हिस्से के तौर पर चार डेब्यू उपन्यासों में से एक है, जिसमें ‘जोनाथन एस्कोफरी’ द्वारा ‘आईफ आई सर्वाइव यू’, ‘सियान ह्यूज’ द्वारा ‘पर्ल’ और ‘विक्टोरिया लॉयड-बार्लो’ द्वारा ‘ऑल द लिटिल बर्ड-हार्ट्स शामिल हैं.

ये किताबें भी हैं शामिल
बुकर की इस लंबी लिस्ट में सेबेस्टियन बैरी की 'ओल्ड गॉड्स टाइम', पॉल हार्डिंग की 'द अदर ईडन', अयोबामी एडेबायो की 'ए स्पेल ऑफ गुड थिंग्स', पॉल लिंच की 'पैगंबर सॉन्ग', मार्टिन मैकिन्स की 'इन असेंशन', टैन ट्वान इंग की 'द हाउस ऑफ डोर्स', पॉल मरे की 'द बी स्टिंग', सारा बर्नस्टीन की 'स्टडी फॉर ओबिडिएंस', और एलेन फेनी की 'हाउ टू बिल्ड ए बोट' जैसी किताबें भी इस सूची में शामिल हैं. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement