Advertisement

Indian-Origin police officer Shot Dead in America: भारतवंशी पुलिस अधिकारी की कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या

Indian-Origin police officer Shot Dead in America: स्टेनिसलौस काउंटी शेरिफ विभाग ने बताया कि भारतीय मूल के रोनिल सिंह को न्यूमैन में मीरसीड स्ट्रीट और ईयूकैलीप्टस एवेन्यू में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए बुलाया गया था. कुछ देर बाद उन्होंने रेडियो पर गोली चलाए जाने की बात कही. इसके बाद कई एजेंसियां मदद के लिए पहुंची और वहां उन्होंने उसे गोली लगने से घायल पाया.

फेसबुक फोटो- @stansheriff फेसबुक फोटो- @stansheriff
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

कैलिफोर्निया में यातायात व्यवस्था संभाल रहे भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. न्यूमैन पुलिस विभाग के 33 वर्षीय कॉरपोरल रोनिल सिंह की 26 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार रात एक बजे अज्ञात बंदूकधारी ने हत्या कर दी.

स्टेनिसलौस काउंटी शेरिफ विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि रोनिल सिंह को न्यूमैन में मीरसीड स्ट्रीट और ईयूकैलीप्टस एवेन्यू में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा, 'उसके कुछ देर बाद, उन्होंने रेडियो पर गोली चलाए जाने की बात कही. इसके बाद कई एजेंसियां मदद के लिए पहुंची और वहां उन्होंने उसे गोली लगने से घायल पाया. इसके बाद सिंह को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस विभाग ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले संदिग्ध हमलावर वारदात को अंजाम देकर अपने वाहन से घटनास्थल से फरार हो चुका था. रोनिल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी अनामिका और पांच महीने का बेटा है. वो न्यूमैन पुलिस विभाग में पिछले सात साल से सेवारत थे. विभाग ने संदिग्ध की तस्वीरें जारी की है और लोगों से उसकी पहचान के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने को कहा है.

तस्वीर सामने आने के बाद एक दुकानदार ने कहा कि संदिग्ध ने उसकी दुकान से 12 बीयर की बोतलों वाली दो पेटियां और एक सिगरेट की डिब्बी खरीदी थी. कैलिफोर्निया हाइवे पैट्रोल (सीएचपी) ने उसे स्पेन का नागरिक बताया है. सीएचपी ने कहा, 'संदिग्ध के पास हथियार हो सकते हैं.' वहीं, कैलिफोर्निया के गवर्नर एडमंड ब्राउन ने रोनिल सिंह की पत्नी, उनके बेटे और सहकर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement