Advertisement

अमेरिका में एक और Indian Student का मिला शव, इस साल अब तक 4 भारतीय छात्रों की मौत

समीर ने अगस्त 2023 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. वह अब इसी डिपार्टमेंट से पीएचडीकर रहे थे. कामत के पास अमेरिकी नागरिकता थी.

अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर है. इस तरह इस साल अब तक चार भारतीय छात्रों की अमेरिका में मौत हो चुकी है. 

23 साल का समीर कामत इंडियाना की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा था. समीर का शव इंडियाना के क्रो ग्रोव नेचर प्रीजर्व से बरामद किया गया. 

Advertisement

समीर ने अगस्त 2023 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. वह अब इसी डिपार्टमेंट से पीएचडीकर रहे थे. कामत के पास अमेरिकी नागरिकता थी.

कामत की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. बता दें कि इससे पहले पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के ही एक और छात्र नील आचार्य की मौत हुई थी. वह कई महीनों से लापता था और बाद में उसका सव कैंपस से ही बरामद किया गया. वह इस यूनिवर्सिटी के जॉन मार्टिनसन ऑनर्स कॉलेज का स्टूडेंट था. 

इस साल की शुरुआत में जॉर्जिया में 25 साल के विवेक सैनी का भी शव मिला था. एक शख्स ने उस पर हमला कर दिया था. विवेक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बीते हफ्ते भारत के एक और छात्र श्रेयस रेड्डी का भी शव मिला था. ओहायो में रेड्डी मृत पाया गया था. 

Advertisement

अमेरिका के इलिनोइस यूनिवर्सिटी के बाहर एक भारतीय छात्र अकुल धवन मृत पाया गया था. ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी हाइपोथर्मिया से मौत हुई थी. अकुल के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाए थे.

भारतीयों की मौत पर सरकार चिंतित

अमेरिका में भारतीयों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर भारत सरकार भी चिंतित हैं. इन सबके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि सभी की जरूरतों को पूरा किया जा सके. उनकी सरकार अमेरिका और अन्य देशों में रह रहे सभी युवाओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाएगी.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद के एक छात्र सैयद मजहर अली पर शिकागो में हमले की खबर से दुखी हूं. इससे पहले ओहायो में एक और भारतीय छात्र बी. श्रेयस रेड्डी पर हमला किया गया था. मेरा विदेश मंत्री जयशंकर से अनुरोध है कि अमेरिका में रह रहे हमारे छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा की हमारी चिंता से अवगत कराएं.

उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार अमेरिका और अन्य देशों में रह रहे हमारे युवाओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क तैयार करेगी ताकि छात्रों की हरसंभव मदद की जा सके. तेलंगाना के सभी नागरिकों को हमारा आश्वासन है कि कांग्रेस आपके साथ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement