Advertisement

मानसरोवर की यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला

मौसम खराबी के कारण सिलसा और सिमीकोट में भारतीय श्रद्धालु पिछले चार दिनों से फंसे थे. भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी होने के तत्काल बाद राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया था.

4 दिन से फंसे थे श्रद्धालु 4 दिन से फंसे थे श्रद्धालु
लव रघुवंशी
  • काठमांडू,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST

मानसरोवर की यात्रा से लौटते समय फंसे भारतीय श्रद्धालुओं का सकुशल उद्धार कार्य जारी है. नेपाल स्थित भारतीय दूतावास और नेपाली सेना के सहयोग से हिलसा और सिमीकोट में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिकों को सकुशल नेपालगंज पहुंचा दिया गया है.

मौसम खराबी के कारण सिलसा और सिमीकोट में भारतीय श्रद्धालु पिछले चार दिनों से फंसे थे. भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी होने के तत्काल बाद राहत और बचाव काम शुरू कर दिया गया था.

Advertisement

हेलीकॉप्टर से लोगों को निकाला
सोमवार तक मौसम की खराबी की वजह से सिमीकोट और हिलसा में फंसे लोगों को मंगलवार को विभिन्न निजी और सेना के हेलीकॉप्टर से नेपालगंज पहुंचाया गया. पहले चरण में सिमीकोट में फंसे लोगों को नेपालगंज लाया गया, जबकि हिलसा में फंसे लोगों को वापस लाने का काम अभी भी जारी है.

भारतीय दूतावास के अधिकारी मौके पर
भारतीय दूतावास के एक अधिकारी प्रणव गणेश मंगलवार सुबह ही सेना के हेलीकॉप्टर से हिलसा पहुंचे और भारतीय लोगों को वहां से सकुशल वापसी के ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. सभी भारतीय नागरिकों को नेपालगंज पहुंचा दिए जाने की जानकारी हिलसा पहुंचे भारतीय दूतावास के प्रणव गणेश ने टेलीफोन पर दी.

चार दिनों से फंसे भारतीय श्रद्धालु नेपालगंज पहुंचने के बाद काफी राहत महसूस कर रहे हैं. और जल्द से जल्द अपने अपने घर वापसी करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement