Advertisement

भारत की दो टूक- सीमा समझौतों का पालन करे चीन, यथास्थिति बदलने की न हो कोशिश

दोनों देशों के बीच हुई इस बैठक में पांच सूत्री फॉर्मूले पर बात हुई. इस फॉर्मूले के तहत दोनों देशों की तरफ से तनाव को कम करने का फैसला लिया गया. दोनों देशों की ओर से कहा गया कि विदेश मंत्रियों ने खुलकर सीमा विवाद पर अपनी बात रखी और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • एससीओ से इतर दोनों देशों में बैठक
  • सीमा विवाद पर हुई विस्तार से बात
  • आगे भी वार्ता जारी रखने पर सहमति

लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच गुरुवार को बैठक हुई. विदेश मंत्रियों की मुलाकात रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर हुई. बैठक के दौरान भारत ने एलएसी पर बढ़ते सैनिक का मुद्दा उठाया. बाद में दोनों के बीच तनाव कम करने के लिए 5 प्वाइंट पर सहमति बनी. दोनों देश मौजूदा समझौतों का पालन करते रहेंगे. भारत ने कहा कि उम्मीद है कि चीन समझौतों का सम्मान करेगा जो सरहद के प्रबंधन से जुड़े हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक में भारतीय पक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि इससे सीमा क्षेत्रों के प्रबंधन पर सभी समझौतों का पूर्ण पालन होने की उम्मीद है और  यथास्थिति को बदलने की किसी भी कोशिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा. बता दें, रूस की राजधानी मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन से इतर हुई बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के सामने बॉर्डर के हालात पर चर्चा की और साफ कहा कि चीन को बॉर्डर से अपने बढ़ती सैनिकों की संख्या कम करनी चाहिए.

दोनों देशों के बीच हुई इस बैठक में पांच सूत्री फॉर्मूले पर बात हुई. इस फॉर्मूले के तहत दोनों देशों की तरफ से तनाव को कम करने का फैसला लिया गया. दोनों देशों की ओर से कहा गया कि विदेश मंत्रियों ने खुलकर सीमा विवाद पर अपनी बात रखी और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने चीन के सामने बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के जमावड़े का मसला उठाया. यह भी कहा कि 1993-1996 में जो भी समझौते हुए उसका यह उल्लंघन है. 

Advertisement

दोनों देशों की तरफ से एक साझा बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि आपसी बातचीत बढ़ाकर विवाद सुलझाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. बयान के अनुसार, बॉर्डर पर मौजूदा हालात दोनों देशों के पक्ष में नहीं है. ऐसे में दोनों देशों की सेनाएं बातचीत जारी रखेंगी और सीमा पर हालात सुधारने का माहौल तैयार किया जाएगा. दोनों देश समझौतों का पालन करेंगे और सरहद पर शांति कायम करने के लिए हर एक कदम उठाएंगे. विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement