Advertisement

चीन से परिवार के साथ लौटा भारत का सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव

चीन में काम कर रहा यह भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर 27 दिसंबर को भारत लौटा था. यहां कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचने पर जब उनके परिवार समेत उनकी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव रही. उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

चीन में कोरोना से हड़कंप मचा हुआ है. कई देशों ने चीन से लौट रहे नागरिकों की कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है. ऐसे में बीते 13 सालों से चीन के सलेम में काम करने वाले भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर भारत पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

चीन में काम कर रहा यह भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर 27 दिसंबर को भारत लौटा था. यहां कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचने पर जब उनके परिवार समेत उनकी आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव रही. उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया.

Advertisement

इससे पहले चीन से लौटी एक महिला और उनकी छह महीने की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उनका 28 दिसंबर को मदुरई एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया गया था. उन्हें भी क्वारंटीन किया गया. 

चीन ने हटाई पाबंदियां, दुनियाभर की बढ़ी टेंशन

चीन में कोरोना के बेतहाशा केस बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं मौतें भी इतनी हो रही हैं कि अस्पतालों के मोर्चरी हाउस और श्मशानों में शव रखने की जगह नहीं है. कई शहरों में ऐसा हाल है कि अंतिम संस्कार के लिए एक हफ्ते की वेटिंग चल रही है. इन सबके बावजूद चीन ने 8 जनवरी से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन करने समेत सभी तरह की पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही चीन ने दुनियाभर के लिए फ्लाइट्स भी खोलने का फैसला किया है. 

Advertisement

चीनी सरकार के फैसले के बाद से माना जा रहा है कि अगले महीने लूनर न्यू ईयर हॉलिडे पर चीनी लोग विदेश जा सकेंगे. यही वजह है कि ट्रैवल सर्विस कंपनी पर सर्चिंग और टिकटों की बुकिंग 8 से 10 गुना ज्यादा हो गई है. लोग सबसे ज्यादा जापान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बारे में सर्च कर रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना फैल सकता है. 

चीन में कोरोना से हाहाकार

चीन ने दिसंबर में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म करने का ऐलान किया था. इसके बाद से चीन में कोरोना के बेतहाशा केस बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं मौतें भी इतनी हो रही हैं कि अस्पतालों के मोर्चरी हाउस और श्मशानों में शव रखने की जगह नहीं है. कई शहरों में ऐसा हाल है कि अंतिम संस्कार के लिए एक हफ्ते की वेटिंग चल रही है. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement